Sports
भारत बनाम वेस्टइंडीज़ पहला टेस्ट: वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी

अहमदाबाद : यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से शुरू हो रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज़ के कप्तान रोस्टन चेज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। टॉस के उन्होंने कहा कि पिच अच्छी दिख रही है और शुरुआती घंटे में थोड़ी नमी का असर रह सकता है। चेज़ ने स्पष्ट किया कि उनकी टीम युवा है और अच्छी क्रिकेट खेलना चाहती है। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस विकेट पर आखिरी पारी में बल्लेबाज़ी करना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि गेंद टर्न ले सकती है। इसी वजह से टीम ने दो तेज़ गेंदबाज़, दो स्पिनर और एक ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया है।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि टीम का लक्ष्य इस साल के अंत तक होने वाले चारों टेस्ट मैच जीतना है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की तैयारी शानदार रही है और सभी अच्छे फॉर्म में हैं। गिल के मुताबिक, यह पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल लग रही है और शुरुआती समय में गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि टॉस हारने से निराशा नहीं है। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज़ ने भारत को टेस्ट में आखिरी बार मई 2002 में हराया था। इसके बाद से दोनों टीमों के बीच खेले गए 25 टेस्ट मैचों में कैरेबियाई टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई है। यह भारत का वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सबसे लंबा अपराजित क्रम है।