केन्द्रीय जेल में रजत जयंती पर आर्ट ऑफ लिविंग का हैप्पीनेस कार्यक्रम

10 अक्टूबर तक होंगे विविध आयोजन
बिलासपुर, केन्द्रीय जेल बिलासपुर में छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 3 से 10 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है | इस तारतम्य में 3 अक्टूबर को रजत जयंती के उपलक्ष्य में केन्द्रीय जेल बिलासपुर के स्कूल कक्ष में जेलों का आधुनिकीकरण के संबंध में कार्यक्रम रखा गया। आज 4 अक्टूबर को केन्द्रीय जेल बिलासपुर में आर्ट आफ लिविंग योग संस्थान द्वारा पुरुष एवं महिला बंदियों के लिए 6 दिवसीय हैप्पीनेस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम बंदियों को अवसाद से बाहर निकालने एवं उनके मानसिक स्वास्थ्य के सुधार के लिए कदम उठाया जा रहा है ।
रजत जयंती कार्यक्रम के तहत ही जेल में निरुद्ध मनोरोगी बंदियों का चेक-अप हेतु राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी से डॉ0 प्रशांत रंजन पांडे, श्रीमती विभा बंजिरियार एवं श्रीमती एंजिलिना वैभवलाल द्वारा शिविर लगाया गया, जिसमें लगभग 50 मनोरोगी बंदियों की जाँच की गई | साथ ही बंदियों के मनोरंजन हेतु उनके मध्य शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे 40 बंदीगण उत्साहित होकर सम्मिलित हुए |जेल अधीक्षक ने बताया कि इस क्रम में 5 अक्टूबर को स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा | 06 अक्टूबर को नशामुक्ति शिविर का आयोजन किया जायेगा | इसके बाद 7 अक्टूबर को ब्रह्म कुमारी संस्था द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा | दिनांक 08 अक्टूबर को विधिक सहायता कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर एवं कलेक्टर बिलासपुर के द्वारा जेल भ्रमण किया जायेगा तथा शहीदों के नाम एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा | दिनांक 09 अक्टूबर को महिला प्रकोष्ठ में रंगोली एवं पेंटिंग कार्यक्रम रखा गया है।