chhattisgarh

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में अधीक्षक पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून के विदाई से पहले मौसम एक बार फिर बदल रहा है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जबकि नौ अक्टूबर से मौसम फिर से शुष्क होने की संभावना है।

रायपुर के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले एक-दो दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना भी है।

बिलासपुर में मंगलवार को दिनभर मौसम शुष्क बना रहा, लेकिन शाम को काले बादल नजर आए। ग्रामीण इलाकों में सुबह कोहरा और ओस की बूंदें देखने लायक थीं। पिछले 24 घंटों में दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग में बारिश हुई, जबकि सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी दर्ज की गई। नारायणपुर और फरसगांव में 60 मिमी, हरदीबाजार में 50 मिमी, मूंगेली, माना-रायपुर और देवभोग में 40 मिमी, और रायपुर, नगरी व राजिम में 30 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा झांसी और शाहजहांपुर तक पहुंच चुकी है। पूर्वोत्तर बिहार और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जो समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक प्रभाव डाल रहा है। रायपुर मौसम केंद्र के अनुसार दुर्ग में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Related Articles

Back to top button