दंतेवाड़ा में आईडी के साथ पांच नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगनार रोड पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए शक्तिशाली आईईडी को सुरक्षा बलों ने समय रहते बरामद कर मौके पर निष्क्रिय कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह संयुक्त अभियान पुलिस थाना बारसूर, डी.आर.जी. (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप) और सी.आर.पी.एफ. के द्वारा चलाया गया था। अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें सड़क किनारे आईईडी बरामद हुआ। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बताया कि घटनास्थल के आसपास सघन तलाशी अभियान के दौरान पांच पुरुष और एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आज (शनिवार) दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सलियों में अनिल उर्फ कचनू सलाम शामिल है, जो पुलिस-नक्सली मुठभेड़, आगजनी और आईईडी विस्फोट जैसी घटनाओं में शामिल रहा है। इसके अतिरिक्त जमुना उर्फ जयमती मंडावी, सन्नु राम कश्यप, मनीष कश्यप, हरि राम कश्यप और सुलाराम कश्यप को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के कब्जे से 5 किलो का प्रेशर आईईडी और अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में इनके नक्सल गतिविधियों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल सभी से पूछताछ कर रही हैं ताकि आईईडी लगाने की साजिश से जुड़ी कड़ियों का पता लगाया जा सके। गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि उन्होंने मंगनार रोड पर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी प्लांट किया था।
थाना बारसूर में आरोपितों के खिलाफ अपराध क्रमांक 13/2025 धारा 61(2)(क), 190, 191(2) BNS और 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने और आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से इस तरह के सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे।