Sports

महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा

विशाखापट्टनम :महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें लीग मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम का आमना-सामना विशाखापट्टनम के मैदान पर हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर्स में 330 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर टारगेट को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की जीत के साथ वनडे वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला, जिसमें टीम इंडिया को जरूर नुकसान हुआ है, जिसमें अब उनके लिए टॉप-4 में बने रहने को लेकर अपने बाकी बचे मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

ऑस्ट्रेलिया पहुंचा टॉप पर, टीम इंडिया तीसरे नंबर पर मौजूद
भारतीय महिला टीम के खिलाफ मिली जीत 3 विकेट से रिकॉर्ड जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम अब वनडे वर्ल्ड कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। कंगारू टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं और उसमें तीन को जीतने में कामयाब रही हैं, जबकि एक मैच रद्द रहा था और उनके अभी 7 अंक हैं, वहीं नेट रनरेट 1.353 का है। दूसरे नंबर पर तीन मैचों में 3 जीत के साथ इंग्लैंड की महिला टीम है, जिनका नेट रनरेट 1.864 का है। भारतीय महिला टीम इस हार के बाद अभी भी तीसरे नंबर पर जरूर मौजूद है लेकिन उनके नेट रनरेट में गिरावट देखने को मिली है। टीम इंडिया ने अब तक 4 मैच खेले हैं और उसमें से 2 को जहां जीता है तो वहीं 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय महिला टीम का 4 मैचों के बाद नेट रनरेट 0.682 का है। वहीं चौथे नंबर पर तीन मैचों में चार अंकों के साथ साउथ अफ्रीका की महिला टीम है, जिनका नेट रनरेट -0.888 का है।

न्यूजीलैंड 5वें नंबर पर अंतिम तीन पर ये टीमें
वनडे वर्ल्ड कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम अभी तीन मैचों में 2 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है, जिसमें उनका नेट रनरेट -0.245 का है। वहीं अंतिम तीन पायदान पर एशिया की टीमें हैं, इसमें बांग्लादेश तीन मैचों में एक जीत के साथ जहां छठे नंबर पर मौजूद है तो वहीं 7वें नंबर पर एक अंक के साथ श्रीलंका की टीम है। पाकिस्तानी महिला टीम जिन्होंने अब तक तीन मैच खेले और एक भी जीतने में कामयाब नहीं हो सकी वह अंतिम पायदान पर मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button