Business

निसान मैग्नाइट एएमटी सीएनजी के साथ लॉन्च, इंटीग्रेटेड फ्यूल लिड डिजाइन पेश

नई दिल्‍ली। निसान मोटर इंडिया ने दिवाली से पहले भारतीय ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट के ऑटोमैटिक (EZ-शिफ्ट) वेरिएंट के लिए अब सीएनजी रेट्रोफिटमेंट सुविधा शुरु कर दी है। पहले ये सुविधा सिर्फ मैनुअल वेरिएंट के लिए उपलब्ध थी, लेकिन ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए कंपनी ने इसे ऑटोमैटिक मॉडल के लिए भी लॉन्च कर दिया है।

निसान मोटर इंडिया ने शुक्रवार को अपने सीएनजी रेट्रोफिटमेंट प्रोग्राम के विस्तार करने का ऐलान किया। जीएसटी परिषद के हालिया फैसले वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर 28 से घटाकर 18 फीसदी करने के बाद कंपनी ने सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट की कीमत को घटाकर 71,999 रुपये कर दिया है। नई कीमतें 22 सितंबर से पूरे भारत में सभी अधिकृत निसान सीएनजी रेट्रोफिटमेंट सेंटर पर प्रभावी हो गई हैं। कंपनी ने कहा कि सीएनजी रेट्रोफिटमेंट सुविधा अपग्रेड के बाद भी कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है।

कंपनी ने कहा कि अब नई निसान मैग्नाइट BR10 EZ-शिफ्ट (एएमटी) के लिए सरकार से प्रमाणित सीएनजी रेट्रोफिटमेंट की पेशकश की गई है। नई निसान मैग्नाइट BR10 मैनुअल ट्रांसमिशन में रेट्रोफिटमेंट को लेकर ग्राहकों की मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए उठाया गया है। निशान इंडिया मोटर ने कहा कि यह कदम सुगम, दक्ष और ग्राहकों को केंद्र में रखने वाले मोबिलिटी सॉल्यूशंस देने की निसान की प्रतिबद्धता की दिशा में एक और उल्लेखनीय पड़ाव है।

कंपनी ने री-इंजीनियर्ड फ्यूलिंग सिस्टम की भी पेशकश की है। सीएनजी फिलिंग वाल्व को अब मौजूदा फ्यूल फिलिंग लिड के साथ इंटीग्रेट किया गया है, जिससे पहले के इंजन कंपार्टमेंट प्लेसमेंट को रिप्लेस करना संभव होगा। इस कदम से ज्यादा सहूलियत, तेज रिफ्यूलिंग और ग्राहकों को बेहतर एर्गोनॉमिक्स का अनुभव मिलेगा। सीएनजी रेट्रोफिट की हुई नई निसान मैग्नाइट के साथ 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी मिलेगी। कंपनी ने कहा कि भारत के 13 राज्यों में अधिकृत केंद्रों के माध्यम से सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट उपलब्ध है।

इस घोषणा को लेकर निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने जारी बयान में कहा कि हम नई निसान मैग्नाइट BR10 EZ-शिफ्ट (AMT) के लिए रेट्रोफिटमेंट प्रोग्राम को विस्तार देकर सीएनजी फ्यूलिंग की दिशा में अपने सफर में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए खुश हैं। उन्‍होंने कहा कि यह कदम ग्राहकों की जरूरतों पर हमारे लगातार फोकस का नतीजा है।

Related Articles

Back to top button