chhattisgarh

बस्तर की ऐतिहासिक उपलब्धि पर कवर्धा में उत्सव का माहौल, गृहमंत्री शर्मा का हुआ गरिमामय स्वागत

भारत वर्ष के इतिहास में बस्तर का नक्सल उन्मूलन अभियान एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में जुड़ गया है, जहां सर्वाधिक 210 सशस्त्र नक्सलियों ने एक साथ हथियार त्यागकर शांति की राह चुनी है। बस्तर में प्राप्त हुई इस ऐतिहासिक उपलब्धि पश्चात में प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के कवर्धा आगमन पर नगरवासियों द्वारा उनका भव्य अभिनंदन किया गया। सिग्नल चौक पर आयोजित इस स्वागत समारोह में जनसैलाब उमड़ पड़ा। उपमुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीदों को याद करते हुए उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया। जिसके पश्चात विभिन्न संगठनों के द्वारा गृहमंत्री शर्मा का गजमाला एवं शॉल पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, मनीराम साहू,विजय पटेल,  नितेश अग्रवाल, रामबिलास चंद्रवंशी, सतविंदर पहुजा, नवीन ठाकुर, शानू साहू, विकास पांडेय सहित नगर के अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button