जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को पहली पारी में 127 रन परकर दिया ऑलआउट

हरारे : अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमें इस वक्त एकमात्र टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं। यह मुकाबला जिम्बाब्वे के होम ग्राउंड हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका ये फैसला पूरी तरह से सही साबित हुआ। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान को पहली पारी में 127 रन पर ऑलआउट कर दिया। पहली पारी में जिम्बाब्वे के 29 साल के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने 3 विकेट लिए और इस साल वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
मोहम्मद सिराज ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में कितने विकेट लिए हैं?
साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम था। सिराज ने इस साल अब तक टेस्ट क्रिकेट में 37 विकेट लिए हैं। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 विकेट लेकर ब्लेसिंग मुजरबानी अब सबसे टॉप पर पहुंच चुके हैं। वह 2025 में अब तक टेस्ट में 39 विकेट ले चुके हैं। ब्लेसिंग मुजरबानी ये कारनामा इस साल 10 मैचों की 14 पारियों में किया है।
साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में 29 विकेट ले चुके ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क अभी तीसरे नंबर पर हैं। वहीं 26 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के नौमान अली का नाम चौथे नंबर पर मौजूद है। लिस्ट में पांचवें स्थान पर वेस्टइंडीज के जोमेल वॉरिकन का नाम है, जो इस साल 24 विकेट ले चुके हैं। आपको बता दें कि 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, उन्होंने इस साल अब तक 23 विकेट लिए हैं। ओवरऑल वह इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है।
साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
ब्लेसिंग मुजरबानी – 39 विकेट (जिम्बाब्वे)
मोहम्मद सिराज – 37 विकेट (भारत)
मिचेल स्टार्क – 29 विकेट (ऑस्ट्रेलिया)
नौमान अली – 26 विकेट (पाकिस्तान)
जोमेल वारिकन – 24 विकेट (वेस्टइंडीज)
ब्रैड इवांस ने झटके सबसे ज्यादा विकेट
अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच की बात करें तो वहां अफगानी टीम पहली पारी में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। उनके अलावा अब्दुल मलिक ने 30 रन की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो वहां ब्रैड इवांस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं मुजरबानी ने 3 विकेट झटके।