chhattisgarh

आर्म्स एक्ट और अशांति फैलाने वाले 180 आरोपी गिरफ्तार:दुर्ग में हथियार लहराकर लोगों को डराते थे

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में पुलिस ने 38 आरोपियों को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है। वहीं 104 मामलों में 142 आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया है। कुल मिलाकर 180 आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।

पुलिस ने ऐसे लोगों को निशाने पर लिया, जो खुलेआम धारदार हथियार लेकर लोगों को धमका रहे थे। सिर्फ एक हफ्ते में थाना सुपेला से 13, पद्मनाभपुर से 4, दुर्ग, मोहन नगर, वैशाली नगर और खुर्सीपार से 3-3, भिलाई नगर और छावनी से 2-2, तथा जामुल, अंडा, रानीतराई, अमलेश्वर और नंदिनी नगर से 1-1 आरोपी गिरफ्तार किए गए। सभी आरोपियों से धारदार हथियार जब्त कर धारा 27(1) आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया और जेल भेजा गया।

अशांति फैलाने वालों पर भी गिरी गाज

हथियारबंद गुंडों के साथ-साथ पुलिस ने उन तत्वों पर भी शिकंजा कसा जो अशांति फैलाने, विवाद भड़काने या अपराध की साजिश में शामिल थे। बीते सप्ताह में 104 मामलों में 142 आरोपियों को धारा 170 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

इनमें थाना दुर्ग, पद्मनाभपुर, छावनी से 4-4, मोहन नगर से 5, पुलगांव से 27, जेवरा सिरसा से 3, अंजोरा से 12, नगपुरा से 6, भिलाई नगर से 9, नेवई से 12, सुपेला से 6, स्मृतिनगर से 3, वैशाली नगर से 5, खुर्सीपार से 3, जामुल से 2, पुरानी भिलाई से 1, कुम्हारी से 2, अंडा से 1, नंदिनी नगर से 7, रानीतराई से 2, अमलेश्वर से 3, उतई से 16 और बोरी से 5 आरोपी शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया है कि जिले में अपराधों में संलिप्त और अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई को और तेज किया जाएगा। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए। शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो।

Related Articles

Back to top button