गणेशकुंड में मिला 20 वर्षीय युवती का शव, आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

वर्धा जिले के सेलू तहसील में केलझर के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक गणपति मंदिर परिसर स्थित गणेशकुंड में युवती का शव पाये जाने से खलबली मच गई उक्त सनसनीखेज वारदात शुक्रवार, 7 नवंबर की दोपहर 12.45 बजे प्रकाश में आयी, मृतक का नाम वर्धा के सिंदी मेघे की निवासी साक्षी खुशाल देहारे (20) बताया गया।
जानकारी के अनुसार साक्षी 6 नवंबर को घर से अकेली निकली। वर्धा से वह केलझर में पहुंची, गांव में रिश्तेदार होते हुए भी साक्षी उनके यहां नहीं गई। वह सीधे गणपति मंदिर में पहुंची। दोपहर को 3.30 बजे वह गणेशकुंड पर पहुंची, जहां उसने कुएं के फोटो भरत नामक मित्र के मोबाइल पर भेजे।
परिजनों की दी खबर
भरत ने तुरंत उक्त फोटो साक्षी के परिजनों को भेज दिए, साक्षी कुछ गलत ती नहीं करेंगी, इस संदेह से परिजन उसकी खोज में निकले, गांव के पुलिस पटेल प्रकाश खंडाले को गणेशकुंड में कॉलेज बैग तैरते दिखाई दिया। सूचना मिलते ही सेलू पुलिस मौके पर पहुंची। थानेदार मनोज गभने, पुलिसकर्मी गणेश राऊत, देवा वणवे, लोकेश पवनकर के साथ मौके पर पहुंचे।
कुएं में गाद होने से शव अंदर फंसा हुआ था। ग्रामीणों की मदद से दो घंटे तक चले प्रयास के बाद शव बाहर निकाला गया, घटनास्थल पर नागरिकों ने भीड़ की थी। मृतक की शिनाख्त होते ही साक्षी के परिजन मौके पर पहुंचे, साक्षी ने आत्महत्या करने का अनुमान लगाया। परंतु आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया प्रकरण में सेलू पुलिस आगे की जांच कर रही है।



