chhattisgarh

विजयनगर में रविवार को विराट गोवर्धन पूजा का आयोजन 

बलरामपुर। विजयनगर में इस वर्ष भी परंपरा और आस्था का प्रतीक विराट गोवर्धन पूजा (कराह पूजन) का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है। आयोजन का संचालन बनारस से आए गोविंद भगत के सान्निध्य में होगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री गजेन्द्र यादव और वरिष्ठ नेता राम विचार नेताम विशेष अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे।

कल रविवार 9 नवंबर को सुबह 10 बजे से पूजन की शुरुआत होगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे से पारंपरिक दंगल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। पूजन के उपरांत महाभंडारा और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा।

धान खरीद केंद्र के पास बांकी नदी तट पर होने वाला यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक माना जा रहा है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है।

पूरे आयोजन स्थल को फूलों और रंगोली से आकर्षक रूप में सजाया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को भक्ति और उल्लास से भरा माहौल मिल सके।

Related Articles

Back to top button