Manoranjan

इमरान हाशमी-यामी गौतम की ‘हक’ की रफ्तार हुई धीमी, जानें 6वें दिन का कलेक्शन

इमरान हाशमी और यामी गौतम की हालिया रिलीज कोर्टरूम ड्रामा ‘हक’ इस साल की चर्चित फिल्मों में से एक रही है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपने दमदार ट्रेलर और सामाजिक मुद्दे पर आधारित कहानी के कारण काफी चर्चा बटोरी थी। ओपनिंग वीकेंड में इसने उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अब वीकडेज में इसके कलेक्शन की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है।

फिल्म की कमाई के आंकड़े बताते हैं कि ‘हक’ ने अपने पहले दिन 1.75 करोड़, दूसरे दिन 3.35 करोड़, तीसरे दिन 3.85 करोड़, चौथे दिन 1.05 करोड़, और पांचवें दिन 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के छठे दिन (बुधवार) फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इस तरह, ‘हक’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 12.90 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
वीकडेज में हल्की गिरावट

फिल्म को अपने दमदार प्रदर्शन और सशक्त कहानी के लिए दर्शकों और समीक्षकों दोनों से तारीफ मिली है। हालांकि, सोमवार को इसमें गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन मंगलवार को कलेक्शन में थोड़ा उछाल आया। बुधवार को एक बार फिर इसके बिजनेस में मामूली गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद ‘हक’ अपनी मजबूत वर्ड ऑफ माउथ की वजह से दर्शकों को थिएटर्स तक खींच रही है।
इन फिल्मों को दी मात

दिलचस्प बात यह है कि ‘हक’ ने सिर्फ छह दिनों में ही कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने संजय दत्त की ‘द भूतनी’ (12.52 करोड़) और ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ (12.25 करोड़) के नेट कलेक्शन को मात दे दी है। ‘हक’ की कहानी 1980 के दशक के भारत पर आधारित है, जिसमें शाज़िया बानो (यामी गौतम) और अब्बास खान (इमरान हाशमी) की कहानी दिखाई गई है। शाज़िया अपने पति द्वारा तीन तलाक देने के बाद अपने अधिकारों और बच्चों के भरण-पोषण के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ती है।

हक के स्टार कास्ट

फिल्म में शीबा चड्ढा, असीम हट्टंगडी, दानिश हुसैन, नितिन महेश जोशी, राहुल मित्रा और वर्तिका सिंह ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। ‘हक’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन भले ही सुपरहिट स्तर का न हो, लेकिन अपने विषय, सामाजिक संदेश और कलाकारों की परफॉर्मेंस के चलते फिल्म ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। अगर वीकेंड पर दर्शकों का रिस्पॉन्स बढ़ता है, तो फिल्म जल्द ही 15 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

Related Articles

Back to top button