Crime NewsNational

खेत की रखवाली कर रहे दंपति की हत्या

कटनी.  मध्यप्रदेश के कटनी में खेत की रखवाली कर रहे एक दंपति की शनिवार को कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बड़वारा थाना प्रभारी (एसएचओ) के.के. पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि घटना सुनेहरा इलाके में हुई।

 पटेल ने कहा, ‘‘40 वर्षीय लल्लू राम कुशवाहा और उनकी 35 वर्षीय पत्नी प्रभा कुशवाहा, जिस खेत की रखवाली कर रहे थे वहीं बने एक छोटे से घर में खून से लथपथ पड़े मिले। स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह उनके शव देखे। दंपति मूल रूप से बिजौरा के रहने वाले थे।” उन्होंने कहा कि दरवाजा अंदर से बंद नहीं था और घर का सामान बिखरा पड़ा था। शरीर पर चोटों के निशान से प्रतीत होता है कि उन पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया। थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘फॉरेंसिक टीम ने खून के नमूने, पैरों के निशान और धातु के टुकड़े एकत्र किए हैं। संदेह है कि धातु के टुकड़े हथियार का हिस्सा हो सकते हैं।” पटेल ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, जबकि आस-पास के खेतों, जंगलों और पगडंडियों पर गश्त की जा रही है।

Related Articles

Back to top button