chhattisgarh

SIR को लेकर पश्चिम विधानसभा में लगातार बैठको का दौर

कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच जा रहे हैं SIR को

SIR फार्म भरने में कांग्रेसी जनता की कर रहे सहायता

पश्चिम विधानसभा में SIR को लेकर विकास उपाध्याय कर रहे मॉनिटरिंग

रायपुर….. विकास उपाध्याय ने बताया कि SIR फॉर्म भरने को लेकर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेसी जनता की कर रहे हैं सहायता और और दे रहे हैं जानकारियां और इसकी मॉनिटरिंग विकास उपाध्याय कर रहे हैं।
उपाध्याय ने कहा कि एक भी मतदाता सूची में जुड़ने से छूट न पाए इसके लिए BLA को लगातार निर्देश दिए जा रहे है की BLO के साथ मिलकर लोगों का फार्म भरने में मदद करें और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर संपर्क कर उसका निवारण करें। पश्चिम विधानसभा के सभी वार्डों में बैठके संपन्न हो चुके हैं और BLA को निर्देशित किए गए हैं कि फार्म भरने के अंतिम दिन तक लोगों को फार्म भरने में मदद करनी है और 100% वास्तविक मतदाताओं के फार्म को भरना सुनिश्चित करना है ।

Related Articles

Back to top button