T20 वर्ल्ड कप 2026 के फुल शेड्यूल की हो गई घोषणा

T20 वर्ल्ड कप 2026 : जिस घड़ी का फैंस बेसब्री से इंतजार था, वो आ चुकी है। T20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 का अगले साल 7 फरवरी से आगाज होगा। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। भारत टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने बारबाडोस में खेले गए 2024 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था।
2026 T20I वर्ल्ड कप का ग्रुप स्टेज 7 फरवरी से 20 फरवरी तक चलेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच SSC, कोलंबो में मैच से होगी। ग्रुप स्टेज का अंत ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच कैंडी में मैच के साथ होगा। सुपर 8 स्टेज 21 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा। इसके बाद दो सेमीफाइनल होंगे, जो क्रमशः 4 और 5 मार्च को खेले जाएंगे। फाइनल 8 मार्च को अहमदाबाद या कोलंबो के आर प्रेमदासा में खेला जाएगा।
संडे को IND vs PAK मैच
भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप 2025 के तीन हाई-वोल्टेज मुकाबलों के बाद दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार होगा। भारतीय टीम 7 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। इसके बाद भारत का 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से आमना-सामना होगा। 15 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ने के बाद टीम इंडिया 18 फरवरी को नीदरलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलेगी।
गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका मिलकर T20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी करेंगे। BCCI और PCB के बीच आपसी समझौते के अनुसार, पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा। अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है, तो फाइनल मुकाबला भी श्रीलंका की धरती पर ही खेला जाएगा। बता दें, ICC, BCCI और PCB के बीच समझौते के तहत साल 2027 तक भारत और पाकिस्तान के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे।
किन शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले?
कुल 8 वेन्यू पर सभी मुकाबले खेले जाएंगे। भारत के 5 शहरों और श्रीलंका के तीन स्टेडियम को टूर्नामेंट के वेन्यू के लिए चुना गया है। इनमें मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता शामिल हैं। वहीं, श्रीलंका के कोलंबो के 2 स्टेडियम (आर प्रेमदासा स्टेडियम और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब) और कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैचों का आयोजन होगा।
कैसा रहेगा फॉर्मेट?
टूर्नामेंट का फॉर्मेट 2024 जैसा ही रहेगा। 20 टीमों को पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी, जहां दो ग्रुप बनेंगे। दोनों सुपर-8 ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। इसके बाद दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इन टीमों ने किया है क्वालीफाई
मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा T20 वर्ल्ड कप 2026 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA), वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, इटली, नीदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान और UAE की टीमें शिरकत करेंगी।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के सभी ग्रुप
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, USA, नामीबिया, नीदरलैंड्स।
ग्रुप बी- ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान।
ग्रुप सी- इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली, बांग्लादेश, नेपाल।
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, UAE, कनाडा।
T20 वर्ल्ड कप 2026 का फुल शेड्यूल इस प्रकार है:-
ग्रुप A
7 फरवरी: पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड, कोलंबो 11:00 AM 7 फरवरी: भारत बनाम USA, मुंबई 7:00 PM 10 फरवरी: पाकिस्तान बनाम USA, कोलंबो 7:00 PM 12 फरवरी: भारत बनाम नामीबिया, दिल्ली 7:00 PM 13 फरवरी: USA बनाम नीदरलैंड, चेन्नई 7:00 PM 15 फरवरी: USA बनाम नामीबिया, चेन्नई 3:00 PM 15 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो 7:00 PM 18 फरवरी: पाकिस्तान बनाम नामीबिया, कोलंबो 3:00 PM 18 फरवरी: भारत बनाम नीदरलैंड, अहमदाबाद 7:00 PM
ग्रुप B
8 फरवरी: श्रीलंका बनाम आयरलैंड, कोलंबो 7:00 PM 9 फरवरी: जिम्बाब्वे बनाम ओमान, कोलंबो 3:00 PM 11 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड, कोलंबो 3:00 PM 12 फरवरी: श्रीलंका बनाम ओमान, कैंडी 11:00 AM 13 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे, कोलंबो 11:00 AM 14 फरवरी: आयरलैंड बनाम ओमान, कोलंबो 11:00 AM 16 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, कैंडी 7:00 PM 19 फरवरी: श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, कोलंबो 3:00 PM 20 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, कैंडी 7:00 PM
ग्रुप C
7 फरवरी: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, कोलकाता 3:00 PM 8 फरवरी: इंग्लैंड बनाम नेपाल, मुंबई 3:00 PM 9 फरवरी: बांग्लादेश बनाम इटली, कोलकाता 11:00 AM 11 फरवरी: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई 7:00 PM 14 फरवरी: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, कोलकाता 3:00 PM 15 फरवरी: वेस्टइंडीज बनाम नेपाल, मुंबई 11:00 AM 16 फरवरी: इंग्लैंड बनाम इटली, कोलकाता 3:00 PM 17 फरवरी: बांग्लादेश बनाम नेपाल, मुंबई 7:00 PM 19 फरवरी: वेस्टइंडीज बनाम इटली, कोलकाता 11:00 AM
ग्रुप D
8 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई 11:00 AM 9 फरवरी: साउथ अफ्रीका बनाम कनाडा, अहमदाबाद 7:00 PM 10 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम UAE, चेन्नई 3:00 PM 11 फरवरी: साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, अहमदाबाद 11:00 AM 13 फरवरी: कनाडा बनाम UAE, दिल्ली 3:00 PM 14 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, अहमदाबाद 7:00 PM 16 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम UAE, दिल्ली 11:00 AM 17 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम कनाडा चेन्नई 11:00 AM 18 फरवरी: साउथ अफ्रीका बनाम UAE, दिल्ली 11:00 AM 19 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम कनाडा, चेन्नई 7:00 PM
सेमीफाइनल और फाइनल
अगर पाकिस्तान सुपर-8 से आगे बढ़ता है, तो वे अपना सेमीफाइनल और फाइनल कोलंबो में खेलेंगे। अगर पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचता है, तो अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 8 मार्च को फाइनल की मेजबानी करेगा। अगर पाकिस्तान नॉकआउट के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाती है, तो कोलंबो के बजाय कोलकाता में पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को खेला जाएगा। मुंबई में 5 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।



