Sports

क्विंटन डी कॉक ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की 

क्विंटन डी कॉक: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस वक्त SA20 में खेल रहे हैं। वह इस टूर्नामेंट में सनराइजर्स ईस्टर्न केप का हिस्सा हैं। जारी लीग में 29 दिसंबर को सनराइजर्स ईस्टर्न केप का सामना प्रिटोरिया कैपिटल्स से हुआ। इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह टी20 में ओपनर के तौर पर 10 हजार रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं।

क्विंटन डी कॉक ने खेली 77 रनों की शानदार पारी
प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ मैच में डी कॉक ने 47 बॉल पर 77 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और 6 छक्के लगाए। इसी दौरान वह ओपनर के तौर पर 10 हजार रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर बन गए। उनसे पहले ये कारनामा कोई भी खिलाड़ी अभी तक हासिल नहीं कर पाया है। अभी कोई और खिलाड़ी इस रिकॉर्ड लिस्ट में उनके आस पास नहीं है। क्विंटन डी कॉक आगामी आईपीएल सीजन में एक बार फिर मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें मिनी ऑक्शन में मुंबई ने 2 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा था।

टॉप-5 में इन बल्लेबाजों के नाम भी शामिल
लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का नाम है। मोहम्मद रिजवान ने टी20 में ओपनर और विकेटकीपर के तौर पर 159 मैचों में 6284 रन बनाए हैं। जोस बटलर का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 143 मैचों में 5104 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के कामरान अकमल 4493 रनों के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर है। वहीं उनके हमवतन मोहम्मद शहजाद 149 मैचों में 3894 रन बनाकर पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।

सनराइजर्स ने प्रिटोरिया के सामने रखा 189  रनों का टारगेट
सनराइजर्स ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच की बात करें तो वहां सनराइजर्स ईस्टर्न की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक के अलावा मैथ्यू ब्रिट्ज्के ने भी इस मैच में अर्धशतक लगाया। वह 33 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। वहीं जॉर्डन हरमन ने 20 बॉल पर 37 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो टायमल मिल्स ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, वहीं लुंगी एनगिडी, विहान लुब्बे, ब्राइस पार्सन्स को 1-1 विकेट मिला। अब इस टारगेट को प्रिटोरिया की टीम हासिल करती है या नहीं ये देखना वाली बात होगी।

Related Articles

Back to top button