भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में होगी इस शख्स की एंट्री

मुंबई :वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है और इसका समापन पांच फरवरी को होगा। इस बार WPL को मुंबई और बड़ोदरा में किया जाना है। WPL के समापन के बाद इंग्लैंड के निकोलस ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग’ कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से होगी निकोलस ली के कार्यकाल की शुरुआत
एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि डब्ल्यूपीएल के बाद निकोलस ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच बनेंगे। डब्ल्यूपीएल के बाद भारतीय महिला टीम 15 फरवरी से नौ मार्च तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी जिसमें वह कई फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। इस दौरे से ही उनके कार्यकाल की शुरुआत होगी।
निकोलस ली के पास है खूब अनुभव
निकोलस ली अच्छे बल्लेबाज रहे हैं और उन्होंने 13 फर्स्ट क्लास मैचों में 490 रन बनाए हैं। हाल में वह संयुक्त अरब अमीरात की आईएल टी20 लीग के चौथे सीजन में गल्फ जायंट्स के स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच थे। इससे पहले ली जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 तक अफगानिस्तान की पुरुष टीम के स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच रह चुके हैं। उनके पास अपार अनुभव है, जो भारतीय महिला टीम के काम आ सकता है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ भी कर चुके हैं काम
इसके अलावा निकोलस ली मार्च 2020 से जनवरी 2024 तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ भी काम कर चुके हैं। उन्होंने अक्टूबर 2016 से मार्च 2020 के बीच श्रीलंका की पुरुष टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के रूप में भी काम किया था। वह मार्च 2012 से सितंबर 2016 तक ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब में मुख्य स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग प्रशिक्षक थे और सहायक भी रह चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलेगी भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने पहले साउथ अफ्रीका को हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता था। इसके बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज में श्रीलंकाई टीम का क्लीन स्वीप किया। अब टीम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला टीम तीन टी20, तीन वनडे मैच और एक टेस्ट मैच



