घरेलू विवाद के चलते पति ने की पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या

बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज थाना अंतर्गत पुलिस चौकी तातापानी क्षेत्र के सेन्दुर गांव में घरेलू विवाद के चलते एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस गंभीर प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 02 जनवरी 2026 को आम सेन्दुर निवासी राजेश कोड़ाकू पिता रामदेव कोड़ाकू उम्र 45 वर्ष द्वारा चौकी तातापानी में उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में बताया गया कि दिनांक 01 जनवरी 2026 की शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट पर उसके पिता रामदेव कोड़ाकू द्वारा उसकी माता रूनिया कोड़ाकू उर्फ रनिया कोड़ाकू के साथ विवाद हुआ।
बताया गया कि भोजन मांगने पर तत्काल खाना नहीं दिए जाने से आक्रोशित होकर रामदेव कोड़ाकू ने लकड़ी के डंडे से सिर, पैर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर रूप से मारपीट की, जिससे महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी तातापानी में अपराध क्रमांक 05/2026 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान आरोपित रामदेव कोड़ाकू पिता स्वर्गीय सिधन कोड़ाकू उम्र 65 वर्ष निवासी सेन्दुर कोटवारी टाड़ पुलिस चौकी तातापानी थाना रामानुजगंज के विरुद्ध हत्या का अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपित को आज शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की विवेचना जारी है तथा पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।



