chhattisgarh

” अपना मुकाम पैदा कर ” छात्रों और अभिभावकों के लिए मोटिवेशनल वर्क शॉप 10 को

अंतरराष्ट्रीय मोटीवेटर सैयद सईद अहमद अपना मुकाम पैदा कर विषय पर छात्रों और उनके अभिभावकों का मार्गदर्शन करेंगे

छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन 10 जनवरी को आयोजित कर रहा एक दिवसीय मोटिवेशनल कार्यशाला

कुरआन और हदीस की रौशनी में छात्र और उनके अभिभावक लेंगे मार्गदर्शन

रायपुर। ड्रीम , बिलीव और अचीव यानि कि सपने देखे , अपनी मेहनत पर विश्वास रखे और सफलता हासिल करें । छात्रों के लिए इसी उद्देश्य को लेकर अपना मुकाम पैदा कर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन की ओर से 10 जनवरी को रायपुर के शहीद स्मारक भवन में किया जा रहा है । जकात फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद अकील अहमद ने बताया है कि प्रदेश के छात्र और उनके अभिभावकों के लिए यह सुनहरा अवसर है जहां कुरान और हदीस की रौशनी में अंतरराष्ट्रीय मोटीवेटर सैयद सईद अहमद इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता होंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे। जकात फाउंडेशन ने प्रदेश की सभी स्कूलों के प्राचार्यों से अपील की है कि वे इस कार्यशाला में छात्रों को शामिल होने प्रेरित करें साथ ही इस दिन कोई महत्वपूर्ण शैक्षणिक गतिविधि उस दिन न करें जिससे छात्र इस कार्यशाला में शामिल होने से वंचित हों । साथ ही फाउंडेशन की ओर से मस्जिदों के मुतवल्ली और इमामों से भी अपील की गई है कि वे मस्जिदों में नमाज के वक्त इस तरह का ऐलान करे कि छात्र और उनके अभिभावक इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में शामिल होकर सफलता के गुर सीख सके।
इन विषयों पर मार्गदर्शन देने के साथ उनकी जिज्ञासा का समाधान किया जाएगा ।

छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद अकील अहमद ने बताया कि जकात फाउंडेशन शिक्षा,मार्गदर्शन और छात्र स शक्तिकरण की दिशा में कार्यरत गैर लाभकारी संस्था है। जो शुरू से ही छात्र हित में कार्य कर रही है। 10 जनवरी को आयोजित कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय मोटीवेटर सैयद सईद अहमद छात्रों और उनके अभिभावकों को बताएंगे कि छात्रों की शिक्षा,तरबियत किस तरह की हो। छात्र परीक्षाओं की तैयारी किस तरह से करें, अपना लक्ष्य निर्धारण कैसे करे उसके लिए उन्हें मार्गदर्शन देने के साथ ही छात्रों के जीवन में अभिभावकों की भूमिका पर भी जानकारी दी जाएगी।

इन विषयों पर दिया जाएगा मार्गदर्शन

छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद अकील अहमद ने बताया कि जकात फाउंडेशन शिक्षा,मार्गदर्शन और छात्र स शक्तिकरण की दिशा में कार्यरत गैर लाभकारी संस्था है। जो शुरू से ही छात्र हित में कार्य कर रही है। 10 जनवरी को आयोजित कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय मोटीवेटर सैयद सईद अहमद छात्रों और उनके अभिभावकों को बताएंगे कि छात्रों की शिक्षा,तरबियत किस तरह की हो।वे परीक्षाओं की तैयारी किस तरह से करे ,अपना लक्ष्य निर्धारण कैसे करे , डर दबाव और कन्फ्यूजन से किस तरह निजात पाए और अपने सपनों की पहचान किस तरह करे जिससे उन्हें सफलता हासिल हो इन सब विषयों पर उचित मार्गदर्शन देने के अलावा छात्रों के जीवन में अभिभावकों की भूमिका पर भी जानकारी दी जाएगी।

सीटें सीमित ,प्रमोशन पोस्टर पर QR कोड स्कैन कर पंजीयन करे।

सैयद अकील अहमद ने बताया है कि 10 जनवरी को सुबह 10 से 4 बजे तक शहीद स्मारक भवन में कार्यशाला आयोजित की जाएगी । जिसमें लंच और स्नैक्स की भी व्यवस्था रहेगी । इस कार्यशाला में शामिल होने के इच्छुक छात्र और उनके अभिभावक प्रमोशन पोस्टर पर QR कोड स्कैन करके गूगल फॉर्म भरे और अपना पंजीयन करे । किसी भी तरह की जानकारी के लिए अथवा रजिस्ट्रेशन लिंक के लिए वाट्सअप नंबर 8717866000 या 6266681551 पर संपर्क करे ।

Related Articles

Back to top button