शहर के प्रमुख मार्गो एवं चैंक-चैराहों में यातायात नियमों से संबंधित बैनर-पोस्टर का वितरण कर नियमों का पालन कर वाहन चलाने कर रहे जागरूक।

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ग्राम टेमरी में आयोजित कैम्प में चलाया गया यातायात जनजागरूकता कार्यक्रम ।
सड़क सुरक्षा माह 2026 के दसवे दिवस यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के साथ साथ नियमों के पालन कर वाहन चलाने के लिए प्रेरित की जा रही है। इसी कड़ी में आज दिनांक 10 जनवरी को स्काउट गाइड फलोषिप एवं विकास शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा हेलमेट जागरूकता बाईक रैली का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात रायपुर डाॅ. प्रशांत शुक्ला, स्काउट गाइड फेलोशिप छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डाॅ सुरेश शुक्ला,श्री भारती, जिला शिक्षा अधिकारी, श्री जी.स्वामी अध्यक्ष बी.एस. जी, श्री अजय तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष फेलोशिप, श्रीमती हेमलता साहू, डोलेश्वरी होता, संगीता दुबे वर्षा अग्रवाल व्याख्याता एवं उमेश साहू के साथ यातायात विभाग से निरीक्षक श्री नवल किशोर कश्यप, थाना प्रभारी यातायात पचपेड़ीनाका एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति में हेलमेट जागरूकता बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जो यातायात नियमों से संबंधित बैनर, पोस्टर एवं तख्ती लेकर शहर के प्रमुख मार्गो एवं चैंक चैराहों से होते हुए लोगो को यातायात निमयों का पालन कर वाहन चलाने जागरूक किया गया।
इस दौरान डाॅ. प्रशांत शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर द्वारा स्काउट गाइड फेलोशिप छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित हेलमेट जागरूकता बाईक रैली आयोजन के लिए बधाई दी साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु स्कूल/काॅलेज एवं शैक्षणीक संस्थानों को आगे बढ़ कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में अधिक से अधिक जागरूक किये जाने की आवश्यकता होना जरूरी बताया गया। साथ ही उन सभी माता-पिता से जो अपने नाबालिक बच्चों को स्कूल/ट्यूसन आदि आने जाने के लिए बाइक-स्कूटी उपलब्ध करा देते है उनकी भी जिम्मेदारी है कि वे समय से पहले बच्चों को वाहन न दे, बालिग होने पर विधिवत लायसेंस ईष्यु कराकर वाहन देंने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इस दौरान स्काउट गाइड फेलोशिप छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डाॅ सुरेश शुक्ला द्वारा पूरे देश में प्रतिदिन लगभग 5 सौ लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटना में होती है। यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करने से इस पर रोक लगाई जा सकती है बताया गया। इस दौरान श्री भारती जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पिछले 2 सालों से यातायात विभाग के कराए जा रहे सुरक्षा जागरण अभियान से 3 प्रतिशत की कमी दुर्घटना से जनहानि में आई है यह अभियान निरंतर जारी रहना चाहिए। श्री जी स्वामी अध्यक्ष बी एस जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ यातायात विभाग एक अच्छी पहल के दुर्घटना में कमी लाया हे यह अभियान निरंतर जारी रहना चाहिए। श्री अजय तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष फेलोशिप ने जागरूक हों नियमों का पालन करने का संदेश दे यह अभियान निरंतर चलाए जाने की बात की गयी।
इंदिरा गांधी कृषि विष्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना सदस्य छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम टेमरी (माना) में 07 दिवसीय कैम्प आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के उक्त षिविर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें यातायात प्रषिक्षक श्री टीके भोई द्वारा उपस्थित 150 छात्र-छात्राओं को एवं ग्राम पंचायत टेमरी के आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया।
यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत लगातार दसवे दिन यातायात पुलिस के अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो एवं चैंक-चैराहों में यातायात संचालन के साथ ही यातायात नियमों से संबंधित पाॅप्लेट, पोस्टर वितरण कर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने की अपील की गयी। साथ ही मोर पिरोहित लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा पी.के. फिल्म के किरदार में शहर के प्रमुख चैराहों में सिगनल रेड होने के दौरान अभिनय कर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट धारण कर वाहन चलाने एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चालने की अपील की जा रही है।
अपील:- वाहन चालकों से अपील है, कृपया यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाए, नाबालिग बच्चों बालिग होने तक वाहन चलाने न दे, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालन न करें, चार पहिया वाहन चालन दौरान अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट लगाएॅ। वाहन चालन के दौरान मोबाईल फोन का उपयोग न करें, नषें की हालत में वाहन न चलाएॅ, तेज रफ्तार वाहन न चलाएॅ। स्वयं सुरक्षित रहें, तथा दूसरों को भी सुरक्षित रहने दे।



