Crime News : नाबालिग के साथ गैंगरेप करने वाले पाँचो आरोपी पकड़ाए

शहडोल. Crime News : एमपी के शहडोल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घर से कोचिंग के लिए निकली एक नाबालिग के साथ जंगल मे सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 5 आरोपियो को शहड़ोल पुलिस ने उमरिया जिले के पाली क्षेत्र के जंगल से पकड़ा है। पकड़े गए सभी पांचो आरोपी ग्राम कल्याणपुर थाना कोतवाली शहडोल के रहने वाले है, जिन्हें पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वही जिला प्रशासन ने दुराचारी आरोपियों के अवैध निर्माण में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को जमीदोज किया है।
Crime News : शहडोल जिले कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग जो 6 मई को अपने एक परिचित युवक के साथ घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी , जिसका देर शाम कल्याणपुर के जंगल में विगत 6 मई को वही आसपास के रहने वाले 5 युवकों ने जबरदस्ती बारी बारी रेप किया था , और मौके से फ़रार हो गए थे.

इस घटना के बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों के देते हुए मामले की शिकायत शहड़ोल पुलिस से कीं थी, जिस पर शहड़ोल पुलिस ने 5 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई थी, नाबालिग के साथ गैंग रेप करने वाले ऐश्वर्य निधि गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता 36 साल , साहिल कुरैशी पिता सहीद कुरैशी उम्र 22 वर्ष, कैलाश उर्फ मन्नू पनिका पिता राजू पनिका उम्र 29 वर्ष, मो. समीम पिता मो. अकरम उम्र 18 वर्ष, मो. अफजल अंसारी पिता मो. फारुख अंसारी उम्र 28 वर्ष ले रूप में कीं थी , जिनके ऊपर 30 हजार के इनाम की एडीजीपी डीसी सागर द्वारा किया गया था, इस मामले में एक एसआईटी की टीम गठित की गई थी, फरार गैंग रेप के आरोपियो को उमारिया जिले के पाली क्षेत्र के नरवार के जंगल से गिरफ्तार किया है। वही जिला प्रशासन ने दुराचारी आरोपियों के अवैध निर्माण में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को जमीदोज किया है। जिसकी शुरुआत आरोपी ऐश्वर निधि गुप्ता का अवैध निर्माणाधीन मकान से की है.
Crime News: वही इस पुरे मामले में शहड़ोल ADGP डीसी सागर ने बताया कि नाबालिग के साथ दुरचार करने वाले 5 आरोपियो को जल्द गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।