chhattisgarhAutomobileBlogBreaking newsBusinessCrime NewsentertainmentStoryTechnology

AMBIKAPUR CG: मंत्री राजवाड़े ने स्वच्छता दीदियों का पैर पखारकर मनाया अपना जन्म दिवस..

AMBIKAPUR CG: Minister Rajwada celebrated his birthday by washing the feet of Swachhta Didi's..

AMBIKAPUR CG: प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अंबिकापुर के एसएलआरएम सेंटर की स्वच्छता दीदियों का पैर धोकर अपना जन्मदिन मनाया,

आपको बता दें कि प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अपने जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए सूरजपुर जिले के स्वच्छता दीदियों और अंबिकापुर एसएलआरएम सेंटर में 400 से अधिक स्वच्छता के क्षेत्र में काम करने वाली स्वच्छता दीदियों का आज अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ऑडोटोरियम में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने पैर धोकर सम्मानित किया।

Read more :CG GOVT: छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजातीय बैगा, पहाड़ी कोरवा, कमार, अबुझमाड़िया एवं बिरहोर बाहुल बसाहटों में राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए 23 अगस्त से 10 सितंबर तक मेगा अभियान…

इधर मंत्री ने कहा कि स्वच्छता दीदियों द्वारा गांव और शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार काम करती है और उनके सम्मान के लिए यह कार्यक्रम किया गया है। इधर एसएलआरएम सेंटर की अध्यक्ष ने कहा कि कैबिनेट मंत्री ने स्वच्छता दीदियों के बीच अपना जन्मदिन मनाया और हमारा पैर धोकर और सम्मानित किया। इससे अच्छा और क्या ही सकता है।

Read more:BEMETARA CG: आखिर कौन कौन से है चार मांगे ? जिसको लेके हजारों की संख्या में धरना प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं..

इस तरह से हमारा सम्मान करना और ऊर्जा के साथ काम करने की बात कही है।

छत्तीसगढ़ के दक्षिण रायपुर में उपचुनाव की तारीख भी नजदीक आती जा रही है। इस चुनाव में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को भी जिम्मेदारी दी गई है।

Read more:E BUS SEVA:240 ई-बसों की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई है राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई एवं कोरबा में शीघ्र ही ई-बस सेवा शुरू की जाएगी।

जिसको लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा की सरकार ने जो भी वादा किया था उसे पूरा किया है।

वहीं चुनाव में महतारी वंदन योजना का असर भी इस चुनाव में देखने को मिलेगा। जिस तरीके से इसका लाभ सीधा महिलाओं को मिल रहा है। दक्षिण रायपुर उपचुनाव को भाजपा भारी मतों से जीतेगी।

Related Articles

Back to top button