chhattisgarhBreaking newsCrime News

BALRAMPUR CG: विधवा के साथ अश्लील छेड़छाड़ तथा मारपीट…

BALRAMPUR CG: Obscene molestation and assault on a widow...

RAJPUR BREAKING: बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लडुवा.में बीती रात एक आरोपी ने घर में घुसकर विधवा महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और महिला ने जब मना किया तो उसे युवक ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है।महिला के पति की लगभग 3 साल पहले मौत हो चुकी है और तभी से आरोपी की नजर उस पर है।इस पिटाई से महिला की एक उंगली टूट गई

पीड़ित महिलावहीं पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी फरार है।

Read More:SARGUJA CG:शराबी पति ने पीट-पीट कर की पत्नी की निर्मम हत्या जांच में जुटी पुलिस..

आरोपी का नाम सुरेश सिंह है और पीड़िता के पड़ोस में ही रहता है।दोनो के बीच भाभी देवर का रिश्ता है लेकिन आरोपी इस पवित्र रिश्ते को भी कलंकित करने में लगा हुआ है।महिला ने बताया कि जब से उसके पति की मौत हुई है आरोपी उसे परेशान कर रहा है और लगातार सम्बंध बनाने और कई तरह की अश्लील बात करता है।

Read More:Crime story:रिश्ते हुए शर्मसार, वहशी पिता ने अपनी सगी बेटी के साथ दुष्कर्म

बाइट-पीड़िता महिला

महिला का कहना है कि उसके दो बेटे हैं और वह कोई गलत काम नही कर सकती लेकिन आरोपी लगातार उसे परेशान कर रहा है।मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी फरार हो गया है।

Related Articles

Back to top button