BALRAMPUR CG: छठ महापर्व,बलरामपुर रामानुजगंज जिले मे आज छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है,
BALRAMPUR CG: Chhath festival is being celebrated with great pomp in Balrampur Ramanujganj district today,

BALRAMPUR CG:छठमहापर्व,बलरामपुर रामानुजगंज जिले मे आज छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है,
नहाए खाए से शुरू होने वाले त्यौहार का आज तीसरा दिन है आज यहाँ रामानुजगंज छत्तीसगढ़ और झारखण्ड की सीमा पर बहने वाली कन्हर नदी के तट पर शाम को श्रद्धालु डूबते हुए सूर्य को अर्ग देकर पूजा अर्चना किये, कल उगते हुए सूर्य भगवान को अर्ग देकर समापन करेंगे,
Read more:SARGUJA CG:शराबी पति ने पीट-पीट कर की पत्नी की निर्मम हत्या जांच में जुटी पुलिस..
छठ महापर्व बिहार और झारखंड का मुख्य त्यौहार है और बलरामपुर जिला झारखंड का सीमावर्ती जिला है और इसी कारण यहां पर छठ पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है,,
Read more:SARGUJA CG: दो जिगरी दोस्त आपस में भिड़े,बिरयानी बना मौत का कारण..
और श्रद्धालुओं ज्यादा संख्या में आते हैं और छठ पर्व को मानते हैं,, तीन दिन तक त्यौहार चलता है नहाए खाए से त्योहार शुरू होता है और आज त्यौहार का तीसरा दिन है,
रामानुजगंज के कनहर नदी ब्रती छठ घाट मे आकर शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्ग दिए और सूर्य भगवान की पूजा उपासना किए रामानुजगंज से कनहर नदी झारखंड और
Read more:SARGUJA CG: क्रिश्चियन समाज के कार्यक्रम को लेकर रजवार समाज की शिकायत पर प्रशासन ने कराया बंद…
छत्तीसगढ़ दोनों तटों पर छठ बाराती के द्वारा डूबते हुए सूर्य को अर्ग देकर भगवान का उपासना किया रामानुजगंज छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा से बहने वाली कन्हर नदी के दोनों किनारे रोशनी की जगमग से इस त्यौहार मनाया ।