chhattisgarhBreaking newsStoryViral news

DHAMTARI BREAKING: मातंगी दिव्य धाम बनाने जा रहा 11 टन लाल मिर्ची की आहुति का वर्ल्ड रिकॉर्ड, धमतरी में तीन दिवसीय आयोजन…

राजधानी रायपुर से लगे धमतरी का माँ मातंगी धाम आज विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाने जा रहा है.माँ मातंगी धाम पिछले लम्बे समय से भक्तो का कष्ट दूर कर रही है, जिसके चलते प्रदेश ही नहीं देशभर लोग यहाँ पहुंच रहे हैं. और अपने जीवन को सफल बना रहे हैं.आज का दिन माँ बगुलामुखी के भक्तो के लिए खास हो गया है. और ये इसलिए भी खास हो गया. क्योंकि माँ मातंगी धाम आज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. यहाँ सोमवार सुबह 9 बजे से 48 घंटो का हवन शुरू किया गया है. जिसमे 11टन मिर्ची का हवन किया जा रहा है. यह बगुलामुखी माता का हवन है. जो भक्तों के जीवन में सफलता लेकर आने वाली सिद्ध होने वाली है. यह ऐतिहासिक महायज्ञ 29 जनवरी तक चलने वाला है.

Read More:RAIPUR :जनजातीय गौरव दिवस बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक : उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव..

मां मातंगी दिव्य धाम के पीठाधीश्वर डॉक्टर प्रेमा साई महाराज ने इस विशेष अनुष्ठान एवं मिर्ची महायज्ञ के आयोजन के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और मंत्री टंकराम वर्मा को आमंत्रित किया है। वही आज पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर सपरिवार कार्यक्रम में शामिल हुए.

डॉ. प्रेमा साई महाराज ने इस महायज्ञ को सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज की उन्नति की दिशा तय करने वाला अनुष्ठान भी बताया है. उनका कहना है यह आयोजन समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देने वाला साबित होगा।

Read more:RAIPUR BREAKING: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नवनिर्वाचित विधायक श्री सुनील सोनी को विधानसभा सदस्यता की दिलाई शपथ..

इस आयोजन में भाग लेने मुंबई, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिसा, राजस्थान, बिलासपुर, रायपुर सहित कोने-कोने से लोग पहुंचे हैं. पहुंचने वाले सभी श्रधालुओ का मानना है कि आश्रम से जुड़ने के बाद से उनके जीवन के कष्ट दूर हुये हैं. और हो रहे हैं. इतना ही नहीं उम्मीद से बढ़कर लोगों को मिल रहा है. जिससे लोगों का आस्था दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. कई भक्त दूसरों के कष्टों को हरने की मनोकामना लेकर बगुलामुखी माँ के दरबार में पहुंच रहे हैं.

Related Articles

Back to top button