BASTAR CG:अग्रेंजी शराब दुकानों की आबकारी विभाग और प्रशासन की टीम ने की जांच,निर्धारित दर बिक्री

BASTAR CG:बस्तर जिले के शराब दुकानों में ओवर रेटिंग की मिल रही शिकायत के बाद कलेक्टर हरिस एस के निर्देश पर अपर कलेक्टर सीपी बघेल ने जिले के शराब दुकानों की गोपनीय जांच की। जांच में सभी दुकानों में निर्धारित व प्रिंट रेट में ही शराब बेचे जाना पाया गया।
पूर्व में चल रहा ओवररेटटिंग पर लगा अंकुश प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
Read more:CG DURG: शासकीय शराब दुकानों के कर्मचारियों से अवैध वसूली,वेतन में कैसे डाला डाका आबकारी विभाग मौन ?
अग्रेंजी शराब दुकानों की आबकारी विभाग और प्रशासन की टीम ने की जांच,निर्धारित दर बिक्री
इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज में भी शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में ही विक्रय करना पाया गया। जांच उपरांत टीम ने कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौप दी है।
जानकारी के मुताबिक शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के शराब दुकानों में ओवर रेट में शराब बेचे जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी। शिकायत को देखते हुए कलेक्टर हरीश एस ने शिकायतों की जांच के लिए अपर कलेक्टर सीपी बघेल के नेतृत्व में जांच के लिए टीम बनाई थी।
शराब दुकानों में ग्राहकों को भेजकर शराब क्रय किया गया लेकिन सभी दुकानों में निधर्धारित व प्रिंट रेट में ही शराब बेचा जा रहा था।
टीम द्वारा गोपनीय तरीके से जिले के शराब दुकानों में ग्राहकों को भेजकर शराब क्रय किया गया लेकिन सभी दुकानों में निधर्धारित व प्रिंट रेट में ही शराब बेचा जा रहा था। सोमवार को अपर कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा शराब दुकानों की जांच किया गया। कार्यवाही में मदिरा दुकान में निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा विक्रय की पुष्टि नहीं हुई शराब खरीदने गए हुए ग्राहकों से अधिक दर लिए जाने के संबंध में पूछताछ करने पर ग्राहकों द्वारा निर्धारित प्रिंट रेट पर ही मदिरा खरीदा जाना बताया गया। टीम द्वारा दुकानों में जाकर अनियमितता के संबंध में जांच की गई जांच में सभी मदिरा दुकानों में विक्रय दर प्रदर्शित होना पाया गया।
सभी दुकानों में टोलफ्री नंबर 14405 प्रदर्शित होना भी पाया गया। दुकान के समस्त कर्मचारी निधर्धारित यूनीफार्म में पाए गए। टीम द्वारा संग्रहित मदिरा स्कन्ध में से रैण्डम आधार पर बोतलों की जांच की गई जिसमें सभी बोतलों में सुरक्षा होलोग्राम स्टीकर, वैच नंबर तथा एमआरपी प्रदर्शित होना पाया तथा किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा नहीं पायी गयी और न ही किस्से भी प्रकार की मिलावट के सबूत नहीं मिलें।
सीसीटीवी जांच में सच्चाई आया सामने निर्धारित दर पर शराब की बिक्री
मंदिरा दुकानों में सीसीटीवी फुटेज जांच करने पर विक्रेताओ द्वारा शासन से निधारित मात्रा में मदिरा विक्रय कर विक्रय की गई मदिरा का बिल दिया जाना पाया गया।