Beware Of Land Mafia: अब सरकारी जमीन भी सुरक्षित नहीं,रायपुर खमतराई में सरकारी जमीन पर भू-माफिया का कब्जा, पुलिस का दावा कार्रवाई जल्द…

राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में भूमाफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला सामने आया है। इस बार खमतराई थाना क्षेत्र में सरकारी नाले और जमीन पर अवैध निर्माण कार्य की शिकायतें मिली हैं। भूमाफिया विक्की गोस्वामी का नाम इस मामले में सामने आया है। स्थानीय निवासियों ने जब इसका विरोध किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो प्रशासन हरकत में आया। बताया जा रहा है कि विक्की गोस्वामी इस इलाके में पहले से ही कई अवैध गतिविधियों में शामिल रहा है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ नहीं आया है।
एस. एन. सिंह, थाना प्रभारी खमतराई।
हमने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही दोषियों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई कर पाती है, या यह मामला भी कागजों में दब कर रह जाएगा। नवदेश टीवी के रायपुर से संवाददाता जयदास मानिकपुरी की रिपोर्ट।