Crime News

BIG BREAKING CG : कुआ गांव के कुआ में जहरीली गैस, जहरीली गैस के रिसाव से 3 लोगो की दर्दनाक मौत,आखिर क्या थी मौत की वजह…

BIG BREAKING CG :उमाशंकर दिवाकर(स्टेट,हेड)

बेमेतरा जिला के नवागढ़ ब्लॉक के कुंआ गांव के कुंआ में जहरीले गैस का रिसाव होने के होने से 03 लोगो की मौत हो गई है…वही घटना की जानकारी होने के बाद नवागढ़ थाना की पुलिस टीम… और नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे मौके पर पहुंचे है…और घटना के संबंध में जानकारी ली है…

Read more:BEMETARA BREAKING:हादसे के इंतजार में सरकारी स्कूल,मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना का क्या है हाल आप भी जाने

एक की जिंदगी बचाने कुएं में उतरे दो और लोगो की मौत

दरअसल पूरी घटना बेमेतरा जिला के नवागढ़ ब्लॉक के कुआं गांव की है…जहां कुआं के अंदर पंप की सफाई करने आत्माराम साहू उम्र 55 वर्षीय बुजुर्ग नीचे उतरा कुछ देर बाद वह बेहोश होकर नीचे गिर गया…. जिसे नीचे गिरते देख गांव के 2 अन्य लोग रामकुमार ध्रुव 45 वर्ष और राकेश साहू 25 वर्ष भी रस्सी के सहारे नीचे उतरे…

Read more:BEMETRA CG:भाजपा जिलाध्यक्ष की अनुपस्थिति में पुतला दहन, भाजपा में कलह

SDRF की टीम पहुंची तब तक तीनो युवकों की मौत हो चुकी थी

और वे भी जहरीले गैस के जद में आ गए….जहां देखते ही देखते तीनो लोगो की कुंआ के अंदर ही मौत हो गई है….जिला प्रशासन द्वारा SDRF की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है…जो भिलाई से बेमेतरा के लिए रवाना हुई है…

Read more:RAIPUR CG:टाइफाइड, डायरिया, डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए जनता से सावधानी बरतने की अपील

कुछ दिन पहले भी कुआ में उतरा था युवक सुरक्षित वापिस आ गया था

ग्रामीणों ने बताया की आत्माराम कुछ दिनो पूर्व भी कुंआ में नीचे उतरा था…तब सही सलामत काम करके ऊपर आया था…. वही आज शनिवार को जब दूसरी बार जब आत्माराम कुंआ पर उतरा तो जहरीले गैस के रिसाव होने के कारण उसकी मौत हो गई…. वही 2 अन्य लोग आत्माराम को बचाने नीचे उतरे उसकी भी मौत हो गई है….

ज्योति सिंह, एडिशनल एसपी बेमेतरा

Related Articles

Back to top button