MP NEWS: डाक्टरों को सरकारी आवास तो मिला,हमेशा बना रहता है जान का खतरा

MP NEWS:छतरपुर जिला चिकित्सालय छतरपुर में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों के लिए शासकीय आवास तो आवंटित कर दिए गए लेकिन यह डाक्टर उन शासकीय आवासों में निवास नहीं करते आप तस्वीरो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि इनके आवास पर हमेशा ताला लगा हुआ मिलता है,और देख रेख के आभाव में बिल्डिंग भी जीर्ण-शीर्ण हो रही है.
Read more:CG KORIA NEWS:पत्रकार की हुई हत्या,घर से महज 200 मीटर की दूरी पर मिला शव
हम आपको बता दें कि जिला चिकित्सालय छतरपुर में पदस्थ डाक्टर ओज दोसाज अपने शासकीय आवास पर नहीं रहते वहीं दूसरी ओर डॉ अरविन्द सिंह भी अपने शासकीय आवास में नहीं रहते मजेदार बात तो यह है कि यह दोनों डाक्टर अपने निजी मकानों में निवास करते हैं और वहीं पर प्राइवेट प्रैक्टिस भी करते हैं वहीं दूसरी जिला चिकित्सालय छतरपुर पदस्थ ऐसे कई ऐसे डाक्टर है जिन्होंने शासकीय आवास आवंटित किए जाने के लिए कलेक्टर कार्यालय में आवेदन भी किया हुआ है लेकिन उन्हें आवास आवंटित नहीं किया गया पूरे मामले में सिविल सर्जन डॉ जी एल अहिरवार ने बताया कि शासकीय आवास में नहीं रहने वाले डाक्टरों को नोटिस जारी कर जबाब तलब किया जाएगा.