Breaking newschhattisgarhentertainmentViral news

Kite Competition: इंडोनेशिया, दुबई और मालद्वीप की पतंग आकर्षण का केन्द्र बनी..

AMBIKAPUR: में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,इस प्रतियोगिता में इंडोनेशिया, दुबई और मालद्वीप की पतंग आकर्षण का केन्द्र बनी,दरअसल अंबिकापुर के रहने वाले मुकेश अग्रवाल देश सहित विदेश की पतंग लेकर इस प्रतियोगिता में शामिल हुए, जिनकी पतंग पुरे प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र रही,मुकेश अग्रवाल के द्वारा इंडोनेसिया की बाज आकार की पतंग और दुबई की आकटोपस, गौजा मालद्वीप की ड्रेगन आकार की पतंग के साथ हि अलग अलग देश की सौ से अधिक पतंग का संग्रह है,

Read More:RAIPUR BREAKING: मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का किया विमोचन,क्यू आर कोड के नए फीचर्स ने कैलेंडर को बनाया खास…

मुकेश को बचपन से ही पतंग उड़ाने का बहुत शौक रहा है और यही वजह है कि देश हो या विदेश जहां भी पतंग प्रतियोगिता का आयोजन होता है मुकेश उसे जगह पहुंचकर प्रतियोगिता में भाग लेते हैं,हाल हि में 19 अक्टूबर 2024 को गैजो मालद्वीप में आयोजित इंटरनेशनल पतंग फेस्टिवल में मुकेश ने भाग लिया था, प्रतियोगिता में मुकेश के पहुंचते ही उनकी फैंसी पतंग के साथ सेल्फी लेते लोगों की भीड़ नजर आई है

मुकेश अग्रवाल _पतंग प्रतिय

Related Articles

Back to top button