Blog

Blood Cancer Signs : ब्लड कैंसर सुरूवाती लक्षण जानने के लिए आप भी पढ़े, नही तो पछतावा के अलावा कुछ नही मिलेगा…

Blood Cancer Signs  : ब्लड कैंसर काफी गंभीर स्थिति है, जो आपके ब्लड सेल्स को प्रभावित करती है। लोगों में ल्यूकेमिया, लिम्फोमा और मायलोमा  जैसे ब्लड कैंसर काफी आन है। इसके अलावा एमपीएन और एमडीएस नामक प्रकार के ब्लड कैंसर भी हैं। मुख्य रूप से ब्लड कैंसर, ब्लड सेल्स के अंदर डीएनए में परिवर्तन (उत्परिवर्तन) के कारण होता है। इससे ब्लड कोशिकाएं असामान्य रूप से व्यवहार करना शुरू कर देती हैं। लगभग सभी मामलों में ये परिवर्तन उन चीजों से जुड़े होते हैं, जिन्हें हम कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। वे किसी व्यक्ति के जीवनकाल के दौरान हो सकते हैं। कुछ प्रकार के ब्लड कैंसर बच्चों को अधिक प्रभावित करते हैं। बच्चों और वयस्कों में ब्लड कैंसर के लक्षण और ट्रीटमेंट अलग-अलग हो सकते हैं। इस लेख में हम वयस्कों में ब्लड कैंसर की वजह से शरीर में दिखने वाले लक्षणों के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं ब्लड कैंस होने पर शरीर में किस तरह के संकेत दिखते हैं

Read more:BALRAMPUR CG:प्रशासनिक हिदायत के बाद भी असर नहीं.! मेडिकल में इलाज कराने से हुआ था युवक का मौत

बिना वजह वजन कम होना

कैंसर के हर एक प्रकार में शरीर का वजन तेजी से कम होने लगता है। ब्लड कैंसर जैसी घातक स्थिति में भी मरीजों का वजन बिना कारण तेजी से कम होने लगता है। अगर आपका वजन भी पहले की तुलना में बिना वजह घट रहा है, तो एक बार अपने हेल्थ एक्सपर्ट की मदद लें। ताकि आपकी स्थिति का समय पर इलाज हो सके।

Read more:RAIPUR CG:टाइफाइड, डायरिया, डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए जनता से सावधानी बरतने की अपील

चोट लगना या ब्लीडिंग होना

ब्लड कैंसर की स्थिति में मरीजों को बिना कारण के चोट या फिर ब्लीडिंग हो सकती है। अगर आपको नाक, कान या फिर मुंह से बिना कारण ब्लीडिंग हो रही है, तो एक बार तुरंत जाकर डॉक्टर से अपनी जांच कराएं। ताकि आपका इलाज समय पर किया जा सके।

Read more:RBI RULES: अधिक बैंक अकाउंट रखने वाले को आरबीआई की चेतावनी,एक व्यक्ति कितने अकाउंट रख सकते है नए नियम जाने…

गांठ या सूजन

ब्लड कैंसर की स्थिति में गांठ और सूजन भी हो सकता है। हम में से कई लोग गांठ और सूजन जैसे लक्षणों को इग्नोर कर देते हैं, जो कई बार घातक भी हो सकता है। इसलिए इस तरह के लक्षणों को इग्नोर करने से बचें।

Read more:Tata New Apdat: टाटा ने लांच किया धांसू स्मार्ट फीचर वाला कार स्कार्पियो इनके सामने कुछ भी नहीं

रात में भीगना पसीना आना

रात में काफी ज्यादा पसीना आना या फिर पसीने से पूरा गीला हो जाना भी ब्लड कैंसर के संकेत हो सकते हैं। काफी ज्यादा पसीना आने की स्थिति को इग्नोर न करें। शरीर में दिखने वाले बदलावों पर अच्छे से ध्यान देने की जरूरत होती है, ताकि स्थिति की गंभीरता को कम किया जा सके।

  • ब्लड कैंसर के कुछ अन्य लक्षण

    • संक्रमण जो लगातार, बार-बार या गंभीर हो।
    • बिना कारण  बुखार होना
    • स्किन पर दाने या खुजली होना
    • हड्डियों, जोड़ों या पेट में दर्द
    • थकान जो आराम या नींद से ठीक नहीं होती होष
    • स्किन का रंग पीला होना, इत्यादि।

Related Articles

Back to top button