entertainment

Border 2: ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ लेकर आ रहे हैं, और अब इस फिल्म की ऑफिशियल घोषणा भी हो गई है। इस फिल्म में वरुण धवन की भी धमाकेदार एंट्री हो चुकी है

Border 2: ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ लेकर आ रहे हैं, और अब इस फिल्म की ऑफिशियल घोषणा भी हो गई है। इस फिल्म में वरुण धवन की भी धमाकेदार एंट्री हो चुकी है,और टीजर में हम उनकी आवाज भी सुन सकते हैं। वरुण धवन ने खुद इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया है।

Read more:MUMBAI NEWS:जितेंद्र कुमार की पंचायत 3 अपनी ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है

टीजर की शुरुआत सोनू निगम की आवाज से होती है जिसमें वो बॉर्डर का मशहूर गाना ‘संदेशे आते हैं’ गाते हैं, आगे वरुण धवन की आवाज आती है और वो कहते हैं, ‘दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं, जब धरती मां बुलाती हैं सब छोड़कर आता हूं।’ पोस्ट में फिल्म की रिलीज तारीख का भी ऐलान किया गया है। ये फिल्म आप 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर देख सकेंगे।

Read more:BIG BREAKING: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की बड़ी घोषणा, पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के लिए समिति का हुआ गठन

वरुण धवन ने टीजर के साथ एक लंबी पोस्ट भी लिखी है, एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, ”मैं चौथी क्लास का बच्चा था जब मैं चंदन सिनेमा गया और बॉर्डर देखी। और इसने मुझ पर बहुत गहरा प्रभाव डाला। मुझे अभी भी याद है कि हॉल में हम सभी ने राष्ट्रीय गौरव की भावना महसूस की थी। मैंने अपने सशस्त्र बलों को आदर्श मानना ​​शुरू कर दिया और आज भी मैं उन्हें सलाम करता हूँ कि वे कैसे हमारी रक्षा करते हैं और हमें सुरक्षित रखते हैं, चाहे वह हमारी सीमाओं पर हो या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान। जे पी दत्ता सर की युद्ध महाकाव्य आज भी मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। जे पी सर और भूषण कुमार द्वारा निर्मित बॉर्डर 2 में भूमिका निभाना मेरे करियर का एक बहुत ही खास पल है। और मुझे अपने हीरो सनी पाजी के साथ काम करने का मौका मिला, जो इसे और भी खास बनाता है। मैं एक बहादुर जवान की कहानी को स्क्रीन पर लाने के लिए उत्सुक हूँ, जो भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म होने का वादा करती है। मैं आपकी शुभकामनाओं की कामना करता हूँ ? जय हिन्द।”

बॉर्डर 2 का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार और बॉर्डर के डायरेक्टर जेपी दत्ता कर रहे हैं। वहीं फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। पहली वाली बॉर्डर का निर्देशन, लेखन और निर्माण जेपी दत्ता ने किया था।

 

Related Articles

Back to top button