Blog

BIHAR NEWS: नक्सलियों को हथियार बरामत करने वाले शक्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

BIHAR NEWS : औरंगाबाद पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुआ नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाला और लेवी का हिसाब-किताब रखने वाले नक्सली राजू सिंह उर्फ राजेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी हसपुरा थाना क्षेत्र के तिलकपुरा गांव से की गयी. इसके पास से हथियार बनाने के उपकरण, नक्सली संगठन से संबंधित लेवी रसीद आदि बरामद किये गये हैं

Read more:CG NAXAL STORY:12 खूंखार हत्यारे नक्सली भेष बदल कर घूम रहे थे जंगल में, फोर्स ने धर दबोचा

गिरफ्तारी व बरामदगी से संबंधित जानकारी देते हुए एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि एसटीएफ बोधगया की टीम ने हसपुरा थाने को सूचना दी कि कोच थाना कांड संख्या 390/23 की प्राथमिकी में फरार नामजद अभियुक्त रामराज सिंह का पुत्र स्व. राजू सिंह उर्फ राजेश सिंह इलाके में घूम रहा है. सूचना के बाद एसटीएफ बोधगया और औरंगाबाद पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान तिलकपुरा गांव में भरत पासवान नामक व्यक्ति के घर के सामने गली में पुलिस को देख पिठ्ठू बैग लेकर एक व्यक्ति भागने लगा. पुलिस बलों ने उसे घेर कर पकड़ लिया. पूछताछ में उसकी पहचान राजू सिंह उर्फ राजेश सिंह के रूप में हुई.

बरामद हुई ये चीजें

गिरफ्तार व्यक्ति के पास से दो पीस अर्धनिर्मित चेंबर लोहा, दो पीस अर्धनिर्मित फायरिंग पीन, दो पीस अर्धनिर्मित बोल्ट लोहा, दो पीस अर्धनिर्मित रिर्टनर लोहा, 26 पीस अवैध आग्नेयास्त्र बनाने में उपयोग होने वाले लोहे के टुकड़े , रेती, छेनी, हेक्सा ब्लेड, हथौड़ी, 13 पन्ने का हिसाब लिखा हुआ कॉपी, पांच पन्ने का नक्सली साहित्य, दो पन्ना माओवादी मगध जोनल कमेटी का लेटर पैड, छह पन्ना लेवी वसूलने से संबंधित मांग पत्र, दो पन्ना लोगों का नाम, स्थान और बकाया राशि का हिसाब, दो बंडल माओवादी रसीद और एक मोबाइल बरामद हुआ है.

नक्सलियों के लिए हथियार सप्लाई करता था आरोपी

Read more: Shiv Mahapuran Katha : ट्रैफिक एडवाइजरी,अमलेश्वर में 27 से समर्पण शिव महापुराण, भक्ति में डूबने खंडेलवाल परिवार आतुर

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार राजू सिंह उर्फ राजेश सिंह अपराधी के साथ- साथ नक्सली भी है. इसके पास से मिले नक्सली साहित्य, लेन-देन से संबंधित रसीद और हथियार बनाने वाले उपकरण से स्पष्ट होता है कि कहीं न कहीं यह नक्सली संगठन के लिए काम करता था. नक्सलियों के लिए हथियार भी सप्लाई करता था. इसका आपराधिक इतिहास भी रहा है. प्रेस वार्ता में दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, साइबर डीएसपी डॉ अनु कुमारी, डीएसपी मनीषा बेबी आदि शामिल थे.

Related Articles

Back to top button