chhattisgarhBreaking newsCrime News

BREAKING NEWS: सुदूर वनांचल व नक्सल प्रभावित क्षेत्र बोक्कर खार संभूपीपर सरकारी राशन दुकान में कीड़ा युक्त चांवल को पिछले 2 महीने से किया जा रहा वितरण…

KAWARDHA CG: कबीरधाम जिला के सुदूर वनांचल व नकसल प्रभावित क्षेत्र बोकक्कर खार, संभुपीपर के सरकारी राशन दुकान में बैगा जनजाति के लोगों को जालिदार कीड़ा लगे चांवल बाँटा जा रहा है।

बताया जा रहा मिलर, नान व खाद्य विभाग के अधिकारियों के मिलीभगत से पुरे वनांचल क्षेत्र में पाखड़ व कीड़ा लगे पुराने स्टाक के ख़राब चाँवल की सप्लाई की जा रही है। वही बोड़ला ब्लॉक के अधिकांश गांव मध्यप्रदेश की सीमा व पहाड़ी जंगल से लगा हुआ है जहाँ प्रशासन के कोई बड़े अधिकारी निरिक्षण करने नहीं जाते इसका फायदा नान व खाद्य विभाग के अधिकारी उठा रहे है।

Read More:ANTAGARH CG: सरकारी अधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ की अभद्रता और गाली गलौच

बोक्करखार व संभुपीपर के सरकारी राशन दुकान में चाँवल लेने बड़ी संख्या में पहुंचे हितग्राहियों ने बताया उन्हें तीन महीने से कीड़ा लगे ख़राब चाँवल दिया जा रहा है, उनकी मज़बूरी है चाँवल ले जाना इसी बात का अधिकारी फायदा उठा रहे है, साथ ही उन्हें तीन महीने से चना भी नहीं दिया गया है।

Read More:MCB CG : ग्राम पंचायत सचिवों की लापरवाही गांवों के विकास में बन रहीं है रोड़ा किसी ग्रामीण को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ…

वही पीडीएस का चांवल बाँटने वाले दुकानदार ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा अक्टूबर महीने से ख़राब चांवल भेजा जा रहा है,जिसकी जानकारी ऊपर दिया गया है लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है।

संतोष मरकाम, सेल्समेन बोक्करखार राशन दुकान (फीका नीला शर्ट में )

Read More:BEMETARA BREAKING:हादसे के इंतजार में सरकारी स्कूल,मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना का क्या है हाल आप भी जाने

इधर जिला खाद्य अधिकारी सचिन मरकाम कह रहे है मामले की जानकारी उन्हें नहीं है,फ़ूड व क्वालिटी इंस्पेक्टर से जाँच कराई जाएगी और ख़राब चांवल को वापस मंगवाया जायेगा. वही चना वितरण को लेकर कहा पुरानी टेंडर अवधी समाप्त हो चुकी है शासन स्तर में टेंडर की प्रक्रिया चल रहीं इसलिए चना की सप्लाई नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button