Sports

दीप्ति शर्मा वनडे में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज बनीं 

एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले जा रहे महिला वनडे विश्व कप 2025 के उद्घाटन मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ दीप्ति ने यह उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने पहले श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू को आउट किया और फिर कवेशा दिल्हारी को पवेलियन भेजते हुए वनडे में अपना 142वां विकेट लिया, जिससे उन्होंने नीतू डेविड (141) को पीछे छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने अनुष्का संजीवनी को आउट कर अपना विकेटों का आंकड़ा 143 तक पहुंचाया।

भारत ने यह मैच 59 रनों से जीता। दीप्ति का यह प्रदर्शन भारत की जीत में अहम साबित हुआ और उन्होंने एक बार फिर टीम के लिए अपनी अहमियत साबित की।

भारत के लिए महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट
झूलन गोस्वामी – 255 विकेट (203 पारियां)
दीप्ति शर्मा – 143 विकेट (112 पारियां)
नीतू डेविड – 141 विकेट (97 पारियां)
नूशीन-अल-खादिर – 100 विकेट (77 पारियां)
राजेश्वरी गायकवाड़ – 99 विकेट (64 पारियां)

Related Articles

Back to top button