Breaking news

CG:प्रथम चरण में गौरेला जनपद के 174 मतदान केन्द्रों में हो रहा मतदान.

In the first phase, voting is taking place in 174 polling stations of Gaurela district.

संवाददाता -राजेंद्र प्रसाद सोनी

प्रथम चरण में गौरेला जनपद के 174 मतदान केन्द्रों में हो रहा मतदान.

*कलेक्टर ने दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के बैगा बहुल मतदान केन्द्रों सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण*

*अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए बैगा जनजाति के मतदाता*

CG:त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के प्रथम चरण में आज गौरेला जनपद के 174 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के बैगा बहुल मतदान केन्द्रों सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्र गिरवर, fअंधियारखोह, डाहीबहरा, साल्हेघोरी, पंडरीपानी, कोरजा एवं गोरखपुर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

Read more: MUNGELI CG: कुसुम लोहा फैक्ट्री की चिमनी गिरी, आधा दर्जन मजदूर दबे रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

तथा मतदाताओं की सुविधा के लिए छाया, पानी आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मतदान कक्षों में सुचारू रूप से चल रहे मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। बैगा जनजाति बहुल मतदान केन्द्र अंधियारखोह, डाहीबहरा, साल्हेघोरी, पंडरीपानी में बैगा जनजाति के मतदाताओं को लंबी लाइनों में लगकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते देखा गया।

Read more:MP NEWS: मतदान के लिए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने माना आभार

वोट डालने के बाद अनेक मतदाताओं ने अपनी उंगली में लगे अमित से आएगा निशान दिखाते हुए प्रसन्नता व्यक्त किए.त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 : प्रथम चरण का मतदान, जनपद पंचायत गौरेला

1 बजे की स्थिति में मतदान प्रतिशत

कुल निर्वाचकों की संख्या -75453
पुरुष मतदान प्रतिशत 52.22%
महिला मतदान प्रतिशत 55.45%
कुल मतदान का प्रतिशत 53.36%

Related Articles

Back to top button