Crime News
CG BIG BREAKING:गुरु शब्द हुआ तार तार,शिक्षक पर लगा अनाचार का आरोप

- गौराला पेंड्रा CG BIG BREAKING : शिक्षक पर लगा अपनी ही छात्रा से बलात्कार का आरोप,,गौरेला विकासखंड पदस्थ है आरोपी शिक्षक महेंद्र सोनी,,,साढ़े 12 साल की उम्र से छात्रा के साथ करता था शिक्षक दुष्कर्म,,,12 साल तक किया छात्रा से दुष्कर्म,,छात्रा के गर्भवती होने पर परिजनों ने थाने में दर्ज कराया दोषी शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज… गौरेला थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 376 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज।।।आरोपी शिक्षक फरार पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी.