chhattisgarh

NAXAL ATTACK: बड़ा नक्सली अटैक 6 जवानों को नुकसान 4 जवान घायल दो जवान घायल STF के जवानों पर हमला

NAXAL ATTACK: बड़ा नक्सली अटैक 6 जवानों को नुकसान 4 जवान घायल दो जवान घायल STF के जवानों पर हमला

लगातार नुकसान के बाद आखिरकार जवानों को रोकने के लिए नक्सलियों की रणनीति में फेर बदल देखने को मिल रही है दरअसल नक्सलियों द्वारा आमतौर पर रोड प्लांट में एक दो जवानों को टारगेट करने के लिए किया जा रहा है पर इस बार नक्सलियों  की आईडी के ब्लास्ट में 6 जवानों को नुकसान हुआ जिसमें दो जवान शहीद  4 जवान घायल हुए ।

Read more: CG NAXAL STORY:12 खूंखार हत्यारे नक्सली भेष बदल कर घूम रहे थे जंगल में, फोर्स ने धर दबोचा

 बीजापुर 2 जवान शहीद 4 जवान घायल

बीजापुर में एसटीएफ पर नक्सलियों का आईडी अटैक दो जवान सहित चार घायल….घायल जवान एयरलिफ्ट से रायपुर ले जाने की तैयारी छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है इसी बीच नक्सलियों ने एसटीएफ जवानों पर आईडी अटैक किया है जिसमें दो जवान शहीद हुए वहीं चार जवान घायल हुई ।नक्सलियों के खिलाफ बस्तर में ऑपरेशन मानसून के तहत बीजापुर ,दंतेवाड़ा और सुकमा जवानों के संयुक्त बलों द्वारा बीजापुर सुकमा की सीमा पर बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया। सर्चिंग पर निकले बीजापुर एसटीएफ के जवानों पर नक्सलियों ने आईडी अटैक किया जिसमें दो जवान भरत लाल साहू रायपुर के और सत्यार सिंह नारायणपुर के रहने वाले है जो शहीद हो गए

Read more:CG NAXAL STORY:नक्सलवाद का भय दिखाकर अंदरूनी इलाको में जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है.

लगातार नुकसान से नक्सलियों ने बदले रणनीति

जबकि इसी हमले में पुरषोत्तम नाग , कोमल यादव , सियाराम सोरी , संजय कुमार चार एसटीएफ जवान घायल हैं बीजापुर एसपी ने पुष्टि करते हुए बताया घटना तड़के सुबह का है जब मुकर और तर्रेम के जंगलों में जवान ऑपरेशन पर निकले हुए थे घने जंगल में ही नक्सलियों ने आईडी प्लांट कर रखा था ब्लास्ट होते ही एसटीएफ के 6 जवान चपेट में आ गए कुछ देर में घायलों में दो जवान शहीद हो गए वहीं घटना में घायल सभी जवानों की बीजापुर जिला अस्पताल इलाज जारी है घायलों को एयर लिफ्ट कर रायपुर ले जाया जाएगा एसपी जितेंद्र यादव ने बताया घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

Read more:BIHAR NEWS: नक्सलियों को हथियार बरामत करने वाले शक्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आईडी ब्लास्ट में 6 जवानों को हुआ है नुकसान

लगातार नुकसान के बाद आखिरकार जवानों को रोकने के लिए नक्सलियों की रणनीति में फेर बदल देखने को मिल रही है दरअसल नक्सलियों द्वारा आमतौर पर रोड प्लांट में एक दो जवानों को टारगेट करने के लिए किया जा रहा है पर इस बार नक्सलियों की आईडी के ब्लास्ट में 6 जवानों को नुकसान हुआ जिसमें दो जवान शहीद 4 जवान घायल हुए ।

Related Articles

Back to top button