chhattisgarh

CG NEWS : भरतपुर एसडीएम ने स्कूली बच्चों संग बैठकर परखी पढ़ाई की गुणवत्ता

एमसीबी. CG NEWS : कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर शशि शेखर मिश्रा ने हाई स्कूल घाघरा विकासखंड भरतपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाला में अध्ययन-अध्यापन की स्थिति का गहन अवलोकन किया और बच्चों के साथ बेंच में बैठकर शिक्षण की गुणवत्ता और व्यवहारिक क्रियान्वयन को प्रत्यक्ष रूप से परखा।

CG NEWS : इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित कर उनकी समझ और पढ़ाई के स्तर की जानकारी भी ली। अवलोकन पश्चात उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं परिणामोन्मुख बनाने के लिए सुधारात्मक निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना ही सरकार की प्राथमिकता है, और इसके लिए प्रत्येक शिक्षक को अपनी भूमिका पूरी जिम्मेदारी से निभानी होगी।

Read More : CG NEWS : पुलिस को सूचना देना पड़ा महंगा, बदमाशों ने युवक को पीटा, घर में की तोड़फोड़

निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी मो. इस्माइल खान सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और उन्होंने अधिकारियों को विद्यालय की गतिविधियों, उपलब्धियों एवं चुनौतियों से अवगत कराया। अधिकारी द्वारा विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण और विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की गई तथा बेहतर भविष्य हेतु निरंतर प्रयास जारी रखने का आह्वान किया गया।

Related Articles

Back to top button