CHATARPUR MP NEWS:मोदी और राम मंदिर तथा काशी, मथुरा को लेकर शंकराचार्य जी का बड़ा बयान

CHATARPUR MP NEWS: जिले के गढ़ा बागेश्वर धाम में पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए धार्मिक, राजनीतिक,आदि के बड़ी ही बेबाकी से जबाब दिए,जब उनसे अयोध्या के बाद काशी,मथुरा के बारे में पूछा,गया तो उन्होंने कहा की आप मोदी जी से पूछिए।उनसे जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने कहा,की ये इन्द्र के पद पर भी चले जाएं तो भी मुझे कोई एतराजी नही होगी।
Read more: MP NEWS SAGAR:नो तपा में बढ़ती गर्मी से राहत देने नगर निगम चलवा रहा वाटर फागिंग मशीन
उन्होंने ये भी कहा कि नेताओ की वाणी पर विस्वास नही करते नेता सब्दवेदी बाण चलाते है,जब मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे,तब मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री थे,तब मोदी जी कहते थे कि गौ हत्या रुकनी चाहिए,अब मोदी जी स्वयं प्रधानमंत्री है, अब क्यों नही करते गौ हत्या बंद,उन्होंने सिद्धि के बारे में भी विस्तार से बताया,उन्होंने 33 कोटि देवता और 84 योनियों कर बारे में भी विस्तार से बताया, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी सहित संतगण रहे उपस्थित।



