chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 33 लाख के 10 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज के समक्ष शुक्रवार को 33 लाख के इनामी 10 नक्सलियों न आत्मसमर्पण किया। इस अवसर पर डीआईजी सीआरपीएफ आनंद सिंह कलेक्टर देवेश ध्रुव, एसपी किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक सुकमा, सर्व आदिवासी पदाधिकारी सहित समाज-प्रमुखों, पुलिस अधिकारियों और बड़ी संख्या में जवान उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ शासन एवं भारत सरकार की मंशा के अनुरूप स्थानीय समाज, पुलिस, स्थानीय प्रशासन तथा सुरक्षा बल—क्षेत्र में शांति स्थापित करने, पुनर्वास सुनिश्चित करने और समावेशी विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में आज जिला सुकमा में एक महत्त्वपूर्ण सफलता मिली।

पुनर्वास से पुनर्जीवन पहल के अंतर्गत आज जिला सुकमा में कुल 10 माओवादी कैडर, जिनमें 06 महिला माओवादी भी शामिल हैं और उन पर कुल 33 लाख का इनाम घोषित है। उन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़कर सामाजिक मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। इन आत्मसमर्पित कैडरों ने एक एके-47, दो एसएलआर राइफल, 01 स्टेन गन, 01 बीजीएल लॉन्चर भी सुरक्षा बलों के समक्ष विधिवत रूप से सौंपे हैं। इनन हथियारों को जमा करने पर कुल 08 लाख का इनाम घोषित था।

Related Articles

Back to top button