Crime news : वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 9 बाइक जप्त, बाजार मूल्य 6 लाख रुपए

खातेगांव मध्यप्रदेश Crime news : पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को हिरासत में लेने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए चोरों से पुलिस ने 9 बाइक जप्त की जिनका बाजार मूल्य 6 लाख रूपए है। चार बाइक खातेगांव से और 5 बाइक अन्य थाना क्षेत्र से चोरी करना,कबूल किया गया है,खातेगांव थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वाहन चोरियो की घटनाओ को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय संपत उपाध्याय द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा था।
इसी तारतम्य मे थाना खातेगॉव मे भी विगत कुछ समय मे हुई बाइक चोरी की घटनाओ को ट्रेस करने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) देवास आकाश भूरिया,एसडीओपी कन्नौद केतन अडकल के मार्गदर्शन मे थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई ,जो अज्ञात वाहन चोरो की लगातार तलाश पतारसी कर रही थी, उक्त टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिंगारचोली थाना सिद्धीकगंज जिला सीहोर का रहने वाला ताहिर पिता नोशाद खान मेवाती जिसकी रिस्तेदारी चुना भट्टी खातेगॉव मे है। जो खातेगॉव आता जाता रहता है ।जिसकी गतिविधिया संदीग्ध है।
Read More : Crime News : नाबालिग के साथ गैंगरेप करने वाले पाँचो आरोपी पकड़ाए
मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से पुलिस टीम को सिंगारचोली रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा ताहिर पिता नोशाद खान को उसके सिंगारचोली स्थित निवास से अभिरक्षा मे लिया गया। जिससे सख्ती से पुछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी गब्बर उर्फ आसिफ पिता भूरा खान उम्र 24 साल निवासी सिंगारचोली के साथ खातेगॉव मे एवं अन्य स्थानो पर बाइक चोरी की घटना करना बताया। ताहिर खॉन के साथी गब्बर उर्फ आसिफ को भी पुलिस टीम द्वारा सिंगारचोली से अभिरक्षा मे लिया गया। दोनो से प्रथक प्रथक पुछताछ मे जानकारी मिली कि इनके द्वारा जो बाइक चोरी की गई है इनमे से कुछ बाइक शफीक मेकेनिक निवासी अतवास थाना सतवास को भी दी गई है। उक्त दोनो आरोपीयो की निशादेही से शफिक निवासी अतवास को गिरफ्तार किया गया। शफिक ने पुछताछ मे तीन बाइक शाकिर निवासी अतवास को देना बताया ।
Read More : Crime news:वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार ,9 बाइक जप्त, बाजार मूल्य 6 लाख रुपए
उक्त चारो आरोपीयो के कब्जे से कुल 9 मोटर सायकल जिनकी किमती करीब 6 लाख रुपये की विधिवत रुप से जप्त की गई है। अन्य प्रकरणो मे भी उक्त आरोपियो पुलिस पुछताछ कर रही है,हिरो स्पलेण्डर एमपी 41 जेडसी 1888 ,हिरो स्पलेण्डर एमपी 41 एमडब्ल्यु 5692 हिरो एचएफ डिलक्स एमपी 41 जेड ए 7084 हिरो स्पलेण्डर एमपी 41 एम क्यु 2776 हिरो एफ एफ डिलक्स – घीसे हुए हिरो एफ एफ डिलक्स हिरो एफ एफ डिलक्स , हिरो एफ एफ डिलक्स ताहिर पिता नोशाद खान जाति मेवाती उम्र 24 साल निवासी सिंगारचोली थाना सिद्वीकगंज जिला सीहोर ,सिद्धीकगंज थाने पर 201/2022 379,गब्बर उर्फ आशिफ पिता भूरा खॉन मेवाती उम्र 24 साल निवासी सिंगारचोली सिद्वीकगंज जिला सीहोर सिद्धीकगंज थाने पर 196/2020 294 323 506 34 के तहत,शफिक पिता शहीद शाह जाति फकीर उम्र 32 साल निवासी ग्राम अतनास थाना सतवास काटाफोड़ थाने पर 293/2023 379 411 तहत अपराध दर्ज है,
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
Crime news : चोर गिरोह को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रांत झांझोट, उप निरीक्षक अजय डोड, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक यतीश तिवारी, गजेन्द्र राजपुत, ओम प्रकाश पाटील, रविन्द्र तोमर, सुनील प्रजापति, आरक्षक सुमित चौहान , मनमोहन मीणा एवं एसएएफ आरक्षक आनंद जाट की सराहनीय भुमिका रही है। जिनको पुलिस अधीक्षक महोदय देवस द्वारा उचित ईनाम देने की घोषणा की गई है,पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से कुल 9 बाइक बरामद की है। जिनका बाजार मूल्य ₹6 लाख हैं, 4 बाइक खातेगांव से 5 बाइक अन्य थाना क्षेत्र से चुराना कबूल किया है। ताहिर खान ओर गब्बर उर्फ आशिक आदतन अपराधी है,जिनके खिलाफ दूसरे थाने में आपराधिक मामले दर्ज है।