Crime News:जांजगीर चाम्पा जिले मे कांग्रेसी नेता के परिवार सहित आत्म हत्या करने का मुख्य कारण जान आप भी हो जायेंगे हैरान…..

Crime News:जांजगीर चाम्पा जिले मे कांग्रेसी नेता के परिवार सहित आत्म हत्या करने का मुख्य कारण जान आप भी हो जायेंगे हैरान…..
Read more:CRIME NEWS ARREST: प्रेमिका को खुश करने करता था चोरी, चढ़ गया पुलिस के हत्थे
जांजगीर चाम्पा जिले मे कांग्रेसी नेता के परिवार सहित आत्म हत्या करने का मुख्य कारण सुदखोरी होने की चर्चा के बाद पुलिस ने सुदखोरो पर कार्रवाई तेज कर दी है,,, और मंगलवार को तीन सुदखोरो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है,,, प्रार्थी ने सुद मे कर्ज लेना स्वीकार किया लेकिन कर्ज चुकाने के बाद भी ब्याज के ऊपर ब्याज वसूली के लिए दादा के घर को बेचने की धमकी और 5 -5 लाख रूपये के दो चेक मे दबाव डाल कर सिग्नेचर कराने का आरोप लगाया है,,प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,,,
Read more:Cyber Crime: बड़ा साइबर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे,ऐसे करता था पैसा साफ
जांजगीर चाम्पा जिले मे सुदखोरी का मकड़ जाल बिछा हुआ है अगर कोई तात्कालिक राहत के लिए किसी सुदखोर के चंगुल मे फंस गया मायने इज्जत, घर बार और जान तक जा सकती है,, ऐसे ही तीन सुदखोर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, कोतवाली प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि, ब्लाक कॉलोनी निवासी आशीष कुमार यादव ने थाना लिखित आवेदन देकर ओंकार राठौर, सुभाष राठौर और शिव शंकर राठौर द्वारा उसके पिता के साथ साथ दादा दादी और परिवार के लोगो को धमकाने का आरोप लगाया, साथ ही पिता द्वारा एक साल पहले 5 लाख रूपये उधार लेने के बाद किस्त किस्त मे पैसा वापसी के बाद 10 लाख रूपये बाकि होना बता कर दादा के घर को बेचने के लिए पावर ऑफ़ अटर्नी देने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया,वही 20 अगस्त 2024 को तीनो आरोपियों ने प्रार्थी को अपने साथ ले गए और दादा दादी कि बीमारी के कारण पैसा उधार लेने का चेक बनवाया और नोटरी भी करा ली, एक माह मे चेक केस कराने का समय तय किया,, और पैसा नहीं मिलने पर घर बेचने कि भी धमकी दी
प्रार्थी कि शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को दिन दयाल कालोनी जांजगीर से हिरासत मे ली और आरोपियों से इस सम्बन्ध मे पूछ ताछ की,, आरोपियों ने प्रार्थी के पिता के साथ हुए इकरारनामा स्टाम्प मे खिला हुआ, चेक की मुल प्रति, और आरोपियों द्वारा फोन पे मे ली गई राशि के सम्बन्ध मे मोबाईल बरामद की और तीनो आरोपियों के खिलाफ 308(2),3(5) BNS कर्जा एक्ट के तहत कार्रवाई की है और आरोपियो को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है,,
Read more:Crime story:रिश्ते हुए शर्मसार, वहशी पिता ने अपनी सगी बेटी के साथ दुष्कर्म
सुदखोरी के मामले मे जांजगीर पुलिस के इस कार्रवाई से सुदखोरो मे हड़कंप मच गया है, और इस मामला के बाद सुदखोरो के चंगुल मे फंसे लोगो को कार्रवाई की उम्मीद बंध गई है, जांजगीर जिला मुख्यालय मे एक ही परिवार के चार लोगो के आत्म हत्या के मामले के बाद आम लोगो मे सुदखोरो के खिलाफ चर्चा चल रही है और नेता प्रतिपक्ष ने भी चिंता जताते हुए सुदखोरो पर कार्रवाई की मांग की थी, पुलिस की इस कार्रवाई से और भी कई सुदखोरो का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है,,