CRIME REPOPRT : युवती के साथ रेप के बाद हत्या के सनसनीखेज मामले का एसपी का खुलासा

छतरपुर एमपी CRIME REPOPRT : छतरपुर जिले के गोयरा थाना क्षेत्र अंतर्गत युवती के साथ रेप के बाद हत्या के सनसनीखेज मामले का एसपी छतरपुर ने प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया है. इस जघन्य कांड में एक नाबालिग किशोर सहित जीजा -साले को गिरफ्तार किया गया है, तीनो आरोपी आपस मे रिश्तेदार बताये गए है.
Read More : CRIME RIPORT:युवती के साथ रेप के बाद हत्या के सनसनीखेज मामले का एसपी का खुलासा
CRIME REPOPRT : घटना सात मई की शाम की है जब आरोपियों द्वारा युवती को पकडकर पहले एक झोपडी में ले जाया गया फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया,उसके बाद युवती के चिल्लाने व विरोध करने पर मारपीट कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी,और फिर मृतक युवती का शव अर्धनग्न अवस्था मे पहाड़ी की झाडियो मे फेंक दिया था, मामले की गंभीरता को देखते हुए छतरपुर रेंज के डीआईजी ने आरोपियों पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया था,पुलिस ने मामला कायम कर जांच प्रारम्भ कर दी थी और अब मामले के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.