Cyber Crime: बड़ा साइबर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे,ऐसे करता था पैसा साफ

Cyber Crime:मामला मोहला थाना क्षेत्र का है,जहां डॉक्टर राकेश ढोक के साथ ऑनलाइन मोबाईल फोन के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 99 हजार रूपए का ठगी कर धोखाधड़ी की गई जिसकी लिखित शिकायत प्रार्थी ने मोहला थाने मे की थी।शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा तकनिकी सहायता की मदद से अज्ञात आरोपी की पहचान हरियाणा निवासी मोईन खान के रूप मे की गई
Read more:CRIME NEWS ARREST: प्रेमिका को खुश करने करता था चोरी, चढ़ गया पुलिस के हत्थे
डाक्टर बन ऑनलाइन करता था ठगी ओटीपी से राशि निकाल लेता था
डॉक्टर बन ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।आरोपी ठगने के लिए डॉक्टरो को अपना शिकार बनाता था!आरोपी अपनी तकलीफ बताकर मोबाइल मे आए ओटीपी को शेयर करवाकर उनके खातों से रकम निकाल लेता था।पुलिस ने आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया हैं!
ठगी के आरोपी को हरियाणा से किया गया गिरफ्तार
जिसे मोहला मानपुर पुलिस ने पेमाखेडा थाना पुन्हाना जिला मुँह मेवात हरियाणा से गिरफ्तार किया।वही पुलिस ने आरोपी के पास से लोगो को ठगी में उपयोग करने वाले तीन नग मोबाईल फोन, एन नग सीम एवं नगदी रकम 7500 रूपया बरामद किया हैं।