chhattisgarh

BEMETARA BREAKING:हादसे के इंतजार में सरकारी स्कूल,मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना का क्या है हाल आप भी जाने

BEMETARA BREAKING:बेमेतरा जिले में स्कूल की मरम्मत के नाम पर मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में करोड़ों रुपए आने के बाद भी स्कूल जर्जर होती जा रही है ।मरम्मत के लिए कई बार उच्च अधिकारी कोअवगत कराने के बाद भी स्कूल जर्जर पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है,जर्जर स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य अंघकार मय है दहशत में पढाई कर रहे बच्चों को हमेशा किसी न किसी अनहोनी की आशंका बन रहती है।

Read more:SAVE HASDEV SARGUJA CG: अडानी के खनन पर राज्य सरकार को ग्रामीणों का सवाल,ग्रामसभा स्थगित करने कलेक्टर को पत्र

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत करोड़ो रूपये के संधारण मरम्मत के बाद भी स्कूल जर्जर,

शासन प्रशासन भी बड़े हादसा का इंतजार कर रहे हैं, आपको बता दें कि 22 सितम्बर 2021को नवागढ़ ब्लाक के रनबोड़ ग्राम पंचायत के स्कूल में छत का छज्जा गिरने से 6 बच्चे घायल हुए थे जिसमे दो बच्चों को गंभीर चोट आने से बेमेतरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।वहां के प्रधान पाठक शिक्षकओमप्रकाश पाल को निलंबित किया गया था।

Read more:RAIPUR NEWS CG:महिलाओं के खाते में आ रही खुशियां, महतारी वंदन से महिला सशक्तिकरण की राह मजबूत-सीएम साय

घानाडीह प्राथमिक स्कूल के बच्चे जान जोखिम में डाल कर रहे है पढ़ाई

वही स्थिति नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत घानाडीह प्राथमिक स्कूल में छत के छज्जे में लोहे की राड़ स्पष्ट रूप से तस्वीरों में देखी जा सकती है।वहीं स्कूल की दीवारों में क्रैक व बारिश के दिनो में पानी टपकना आम बात है,प्राथमिक स्कूल रोड पर स्थित होने के कारण बगैर स्कूल अहाता के बच्चों को आए दिन हादसे से गुजरना पड़ता है।स्कूल में बिजली की वायरिंग भी खुले हुए हैं जो कभी भी बड़े हादसों का इंतजार करते हुए स्पष्ट रूप से तस्वीरों में बंया करती देखी जा सकती है,अब सवाल उठना लाजमी है कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में जिलों को करोड़ों रुपए मरम्मत के नाम से फंडिंग होता है फिर उन पैसों का उपयोग कहां किया जाता है,इसके बाद तत्कालीन राज्य सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना’ के तहत इनकी मरम्मत और नए भवन की कमी को देखते हुए अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई थी,इसके लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग और गृह निर्माण मंडल को जिम्मेदारी दी गई थी।

Read more:BEMETRA CG:भाजपा जिलाध्यक्ष की अनुपस्थिति में पुतला दहन, भाजपा में कलह

धांधली की बू आ रही है जांच के विषय

बेमेतरा जिले में तीन अलग-अलग चरणों में स्कुलों की मरम्मत हुई.।कक्ष निर्माण के लिए राशि जारी की गई थी जिसमें ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को एजेंसी बनाकर भारी भरकम बजट के रूप में,करोड़ों से ज्यादा रुपए जारी किए गए,स्कूल मरम्मत और अतिरिक्त कक्ष निर्माण में बहुत बड़ी धांधली की आशंका बनी हुई है, राज्य की भाजपा सरकार नौनिहालों के भविष्य और उनकी जीवन रक्षा के लिए स्कूल मरम्मत और अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए करोड़ो रुपए की राशि जिला प्रशासन को प्रदान की. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आखिर करोड़ों रुपए की मरम्मत के नाम से फंडिंग होने के बाद भी कई स्कूल जर्जर होती जा रही है और प्रशासन की नजर इन स्कूलों पर क्यों नहीं पड़ती है, क्या केवल कागजों में ही एस्टीमेट बनाकर इंजीनियर और भौतिक सत्यापन कर राशि का बंदरबांट करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सरकार और प्रशासन क्या कार्यवाही करती है,यह तो भविष्य के गर्भ में है.

 

Related Articles

Back to top button