GARIYABAND CG:झोपड़ी में पाठशाला सरकार की जतन अभियान योजना विफल राष्ट्रपति दत्तक पुत्र कहे जाने वाले गांव की तस्वीर चोपड़ी में पाठशाला दस्तावेज में लेंटर लेवल ,, धरातल में कुछ और….

GARIYABAND CG:झोपड़ी में पाठशाला सरकार की जतन अभियान योजना विफल राष्ट्रपति दत्तक पुत्र कहे जाने वाले गांव की तस्वीर चोपड़ी में पाठशाला दस्तावेज में लेंटर लेवल ,, धरातल में कुछ और….सरकार के द्वारा स्कूल जतन अभियान के तहत करोड़ो रुपए पानी की तरह बहाया जा रहा है लेकिन धरातल में यह योजना की तस्वीर कुछ और बयां कर रही है आज हम आपको राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कमार जनजाति के गांव की तस्वीर दिखाएंगे जहा पर जिला प्रशासन की पूरी पोल खोलती तस्वीर देखने को मिल रही है झोपड़ी में पाठशाला ,, दस्तावेज में लेंटर लेवल ,, धरातल में कुछ और …….
नक्सल एरिया प्रभावित क्षेत्र के स्कूल की छत गायब कैसे पढ़ेंगे विद्यार्थी
गरियाबंद जिले के पहाड़ी में बसे घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला हथौड़ाडीह में स्कूल भवन का छत ही गायब हो गया है बदहाली का आलम यह है की राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति कमार जाति के नौनिहाल बच्चे का भविष्य अब भगवान भरोसे है स्कूल में छत नही होने से गांव के एक झोपड़ी में पढ़ाई करने को आदिवासी बच्चे मजबूर है।
स्कूल जतन योजना से 20 लाख की स्वीकृति तो हो गई पर स्कूल भवन अभी तक नही बन पाया
जबकि स्कूल जतन अभियान के तहत 20 लाख रुपए स्वीकृत हुई है लेकिन अब तक स्कूल भवन नही बन पा रहा है बच्चो के भविष्य के साथ इतना भद्दा मजाक हो रहा हे की कागज में स्कूल भवन को लेंटर लेवल होना दर्शाया गया है जबकि धरातल में नीव खोदकर छोड़ दिया गया है स्कूल जतन अभियान के तहत 20 लाख का भवन प्राथमिक शाला हथौड़ाडीह के लिए स्वीकृत हुआ जिसका ऐजेंसी RES विभाग के जिम्मा था RES विभाग में निविदा जारी हुआ लेकिन कोई निविदा कार नही आने से भवन को बनाने।
आदिम जाती आयुक्त विभाग की कंधे पर जिम्मेदारी पर जिम्मेदार सुध लेने को तैयार नहीं
आदिवासी आयुक्त विभाग की कंधे जिम्मेवारी दी गई लेकिन आदिवासी आयुक्त विभाग ने तो सारी हदें पार कर दी मई 2024 में स्कूल भवन के लिए नींव खोदकर छोड़ दिया गया है जिसके बाद सुध लेना तो दूर कोई अधिकारी झांकने तक नही गया हां इतना जरूर है की अपनी पीठ थपथपाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग ने दस्तावेज में लेंटर लेवल तक काम होना दर्शाया गया है जबकि धरातल में नींव खोदकर छोड़ दिया गया है।
सहायक आयुक्त का दावा 2 माह में हो जायेगा स्कूल भवन पूर्ण विधायक लगा रहे है भ्रष्ट्राचार का आरोप
इधर इस मामले पर सहायक आयुक्त नवीन भगत का कहना है की स्कूल भवन को दो महीने में पूर्ण करा देंगे कागज में लेंटर लेवल होने की बात पर यह कहा की दस्तावेज में त्रुटि हुई है वही बिंद्रानवागढ़ के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने स्कूल जतन अभियान में भारी भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया और सरकार को आड़े हाथ लेकर यह कहा की बीजेपी सरकार अधिकारियों लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है
स्कूल जतन योजना में 90 करोड़ की राशि में सिर्फ 40 करोड़ ही हुआ खर्च
यहां सिर्फ अधिकारी राज चल रहा है स्कूल जतन अभियान में जिले में 90 करोड़ की राशि आई थी जिसमे सिर्फ 40 करोड़ ही खर्च कर पाया बाकी 50 करोड़ राशि वापस चली गई इससे बड़ा दुर्भाग्य जनक बात और क्या हो सकती है बहरहाल देखना होगा की विदेशी पिछड़ी जनजाति कमार बच्चो को कब तक स्कूल भवन मिलेगा और कितने दिनों तक बच्चो को झोपड़ी में भविष्य गढ़ना होगा ।