Breaking news

SARGUJA CG: तेज रफ्तार वाहन का कहर स्कॉर्पियो में लगा दी गई आग जाने पूरी मामला..

SARGUJA CG: High speed vehicle wreaks havoc, Scorpio set on fire, know the full story..

SARGUJA CG:सरगुजा जिले में तेज रफ्तार वाहन का कहर देखने को मिला, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने बाइक और स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया है,

जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है, गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा स्कॉर्पियो वाहन में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई है,

Read more:SARGUJA CG:शराबी पति ने पीट-पीट कर की पत्नी की निर्मम हत्या जांच में जुटी पुलिस..

वही, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है,, दरअसल पूरा मामला अंबिकापुर दरिमा मार्ग का है,

जहां ग्राम कंठी में कर्जी की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने स्कूटी और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया,

Read more:SARGUJA CG: दो जिगरी दोस्त आपस में भिड़े,बिरयानी बना मौत का कारण..

स्कॉर्पियो वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,

जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, तत्काल घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है,

इधर घटना के बाद ग्राम कंठी में गुस्साये ग्रामीणों के द्वारा वाहन में तोड़फोड़ करने के साथ ही आग लगा दी है,

Read more:LAKHANPUR SARGUJA CG: सावधान अगर आपके पास जमीन जायदाद है तो फर्जी भू माफियाओं से सावधान ग्रामीण महिला के बिना अनुमति बेस कीमती जमीन को 25 लाख रुपए में भू माफिया ने बेचा.

वही प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया वाहनों में ठोकर मारने के साथ ही मेडिकल स्टोर गए एक व्यक्ति को भी तेज रफ़्तार स्कार्पियो वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया,

Read more:DURG CHHATTISGARH : रफ़्तार की कहर ने ले ली एक ही परिवार के तीन लोगों की जान दिल दहला देने वाला हादसा जाने क्या है पूरा घटना…

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, ईधर घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

 

Related Articles

Back to top button