CHATTISGARH:सच या है फसाना, जादू से खुलता है घर का दरवाजा, और घर में रखे साड़ी हो रहा गायब….

CHATTISGARH:सच या है फसाना, जादू से खुलता है घर का दरवाजा, और घर में रखे साड़ी हो रहा गायब,हकीकत है या फिर फसाना हम बात कर रहे जशपुर कि यहाँ एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है कि आप हैरान हो जाइयेगा आप को चौका कर रख देगा. एक रिमर क्षेत्र में उडा है लोगों का मानना है कि, नारायणपुर के चिटकवाइन का कोई युवक है. जो आधी रात को अपने शक्ति से घर के दरवाजा को बिना खोले ही घर के अंदर रखे साड़ी को थोक के भाव में गायब कर रहा है.
आधी रात को युवक हो जाता है गायब और घरों से हो रहा है साडी गायब
पर कितना सच है ए जानना भी बहुत जरूरी है वही नारायणपुर पुलिस से बात करने पर पता चला कि युवक मानसिक रूप विक्षिप्त है और उसे कई बार थाना में बैठाने के साथ बुक कर के समझाइस दी जा चुकी है पर वह हरकत से बाज नहीं आ रहा है और कुछ दिन शांत होने के बाद फिर वही घटना को अंजाम देता है जिससे क्षेत्र के आम पब्लिक परेशान है.
लोगो का मानना है युवक के ऊपर देवी सवार होता है
प्रत्यक्षदर्शीयों का मानना है कि युवक के ऊपर देवी सवार हो जाती है और आधी रात को घर में सो रहे किसी सदस्य के ऊपर सवारी होती है फिर घर का दरवाजा ओ सदस्य खोलता है घर के अंदर रखे गोदररेज में रखे साड़ी अचानक गायब हो जाते है। और बताया जा रहा कि विक्षिप्त युवक उस साड़ी को पहन कर आधी रात को नाचता है और ज़ब सवारी उसके ऊपर से उतरता है तो घर के बाहर या मैदान में बेहोसी के हालत में देखा गया है
लोगो के घर से साड़ी के अवाला कागजात भी हो रहे है गायब
लोगों का इतना तक भी मानना है कि वह बारह रूपी है और तरह तरह के रूप में रात को उस युवक को लोग देखते है। यहाँ तक कि उस युवक के घर से सैंकड़ो साड़ी भी बरामद किये गए है । बताया जा रहा है कि मामला तब आग कि तरह फैला ज़ब साड़ी के साथ एक स्थानीय युवक के घर में रखें मार्कसीट जमीन के जरुरी कागजात उसके घर से गायब हो गया ज़ब ओ अपने दस्तावेज ढूंढ़ने उस विक्षिप्त युवक के घर गया तो पता चला कि उसके घर में काफ़ी मात्रा में साड़ी रखा गया है.. और कई घरों से तो एक भी साड़ी नहीं छोड़ा है..
थाना में युवक को समझाइश भी दिया गया फिर भी हरकत करता है
इस पर संबंधित पुलिस थाना के स्टाप द्वारा उस विक्षिप्त युवक को कई बार समझाइस दी जा चुकी है पर ओ अपने हरकतों से बाज नहीं आता और लोगों को परेशान कर रखा है..
जशपुर से मुकेश नायक की रिपोर्ट