SURGUJA CG: दारु मुर्गा पार्टी के बीच ऐसा क्या हुआ कि चाची को लगा दी आग…

सरगुजा जिले धौरपुर के चटकपुर में बीती रात चाची भतीजी एवं भतीजा ने मीलकर मुर्गा दारू की पार्टी रखी पार्टी खाने क़े बाद चाची भतीजी में विवाद होने पर भतीजी ने जल रही लकड़ी से सिर पर प्रहार कर चाची क़े बेहोस होने पर उसके कपडे में आग लगा फरार हो गई। दरसअल बुधवार की शाम चाची भीनसरी उम्र 50 वर्षीय को भतीजी प्रभा विश्वकर्मा भतीजा अमृत उर्फ़ चंठू पिता सोनू विस्वकर्मा ने चंठू क़े घर में मुर्गा दारू की पार्टी रखा गया था। वही प्रभा ने अन्य अपने लड़के दोस्त को भी पिने बुलाया था। इसी दौरान मृतिका ने अपनी भतीजी को मना किया की क्यों लडको को बुलाती हो और घूमती रहती हो इस बात पर दोनों में विवाद हो गया। जिस पर प्रभा ने जल रही लकड़ी उठा कर सिर पर मार दी।
Read More:KORBA CG: चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या, क्राइम सीरियल देख वारदात को दिया अंजाम…
जिससे वाह बेहोस हो गई। उसी हालत में प्रभा ने उसके पहनें हुए कपडे में आग लगा दी और वह जल कर मर गई। यह सब घटना भतीजा चंठू देख रहा था। मौत होने क़े बाद वह फरार हो गई है। चंठू क़े घर में लाश होने क़े कारण चंठू लाश को खींच कर सामने वाले पडोसी झनक राम क़े दरवाजे पर छोड़ आया। सुबह जब मोहल्ले क़े लोग उठे तो लाश देख कर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस फरार अरोपिया की तलाश में जुट गई हैं।