MUNGELI CG: गरिमामय वातावरण में हुआ जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन..
MUNGELI CG: District level state festival was organized in a dignified atmosphere...

Rajyautsav:2024 mungeli
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला में मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ। स्कूली विद्यार्थियों, स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में विधायक श्री मोहले ने जिले के नागरिकों को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य उत्तोरत्तार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि 01 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ अलग राज्य बना, तब से अब तक 24 साल पूरे हो गए हैं।
आज छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाईयों की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रेल मार्ग जैसी बुनियादी और अधोसंरचनाओं का निर्माण तेजी से हो रहा है। धान खरीदी की मजबूत व्यवस्था, सभी तक राशन की पहुंच, किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। साय सरकार ने मात्र 10 महीनों के अल्प समय में मोदी के अधिकांश गारंटियों को पूरा कर दिया है।
Read more:SARGUJA CG: दो जिगरी दोस्त आपस में भिड़े,बिरयानी बना मौत का कारण..
साथ ही कलेक्टर राहुल देव ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा बहुत सुंदर झॉकी और आकर्षक स्टॉल बनाया गया है।
आज का दिन हमें छत्तीसगढ़ राज्य के प्रति अपनी कृतज्ञता को दिखाने का अवसर है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण पर प्रकाश डाला। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य को और मजबूत बनाने और नए दशा दिशा देने बढ़िया कार्य किया जा रहा है